MP: गुना में बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 4 लोग नदी में बहे, एक का शव बरामद, 3 की तलाश जारी

ट्रैक्टर ट्रॉली सवार दो भाई करन (22) और सागर (18) राजस्थान से वापस लौट रहे थे. लेकिन तभी कोहन नदी पार करते समय दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली समेत नदी में बह गए. दोनों भाई राजस्थान नें लहसुन बेचने गए थे.
SDRF team busy searching for missing people swept away in Kohan river.

कोहन नदी में बहे लापता लोगों की तलाश में जुटी SDRF की टीम.

Guna News: मध्य प्रदेश गुना में पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी और नाले ऊफान पर हैं. इस दौरान बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 4 लोग कोहन नदी में बह गए. इनमें से एक व्यक्ति का शव बरामद हो गया है, जबकि 3 लोग लापता हैं. SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर लापता लोगों की तलाश कर रही है.

राजस्थान से लहसुन बेचकर अपने गांव वापस आ रहे थे

पूरा मामला फतेहगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां शुक्रवार रात बाइक सवार गोलू (30) अपने दोस्त के साथ फतेहगढ़ से वापस जा रहा था, लेकिन तभी नदी पार करते समय बाइक फिसल गई और दोनों बाइक समेत नदी में बह गए. जिसमें गोलू की मौत हो गई, जिसका शव बरामद कर लिया गया है. वहीं गोलू के साथी की तलाश जारी है.

वहीं शुक्रवार को फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में ही ट्रैक्टर ट्रॉली सवार दो भाई करन (22) और सागर (18) राजस्थान से वापस लौट रहे थे. लेकिन तभी कोहन नदी पार करते समय दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली समेत नदी में बह गए. उनका पता नहीं अभी तक नहीं चल सका है. दोनों भाई राजस्थान नें लहसुन बेचने गए थे. इसके बाद वो अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. फिलहाल SDRF की लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है.

बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं

गुना समेत मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में पिछले 48 घंटों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी और नाले उफान पर हैं. लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. जिसके कारण लगातार हादसे देखे जा रहे हैं.

शिवपुरी में उफनते नाले में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई

पूरा मामला शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र का है. यहां रात भर हुई बारिश के बाद नाले ऊफान पर हैं. लेकिन उफनते नाले के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार नाला पार करने लगे इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ सभी लोग बहने लगे. गनीमत रही कि घटना के दौरान कई लोग पास में ही खड़े थे और उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए रस्सी डालकर सभी का रेस्क्यू किया.

ये भी पढे़ं: MP News: शिवपुरी में उफनते नाले के बीच पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, ग्रामीणों ने 4 लोगों की जिंदगी बचाई, Video

ज़रूर पढ़ें