MP News: शिवपुरी में उफनते नाले के बीच पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, ग्रामीणों ने 4 लोगों की जिंदगी बचाई, Video
शिवपुरी में उफनते नाले के बीच ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी.
MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रातभर बारिश के बाद उफनते नाले में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार नाले में बहने लगे, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता के चलते चार लोगों की जान बच गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने के तुरंत बाद ही ग्रामीणों ने रस्सी डालकर सभी लोगों को बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं घटना का वीडियो भी सामने आया है.
मध्य प्रदेश | शिवपुरी में उफनते नाले में बही ट्रैक्टर, चार लोग थे सवार, ग्रामीणों ने किया रेसक्यू #MadhyaPradesh #Shivpuri #Flood #viralvideo #HeavyRainfall pic.twitter.com/kMKchJkLBq
— Vistaar News (@VistaarNews) June 20, 2025
उफनते नाले के बीच ले जा रहे थे ट्रैक्टर ट्रॉली
पूरा मामला शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र का है. यहां रात भर हुई बारिश के बाद नाले ऊफान पर हैं. लेकिन उफनते नाले के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार नाला पार करने लगे इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ सभी लोग बहने लगे. गनीमत रही कि घटना के दौरान कई लोग पास में ही खड़े थे और उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए रस्सी डालकर सभी का रेस्क्यू किया.
धार में मिट्टी धंसने से एक युवक की मौत
मध्य प्रदेश में गुरुवार रात से हो रही बारिश के कारण कई जिलों में सड़कों पर पानी भर गया है. धार जिले के उमरबन के पास पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. निर्माणाधीन पुल के पास सड़क पर पानी भर गया है. दो दोस्त अमित पटेल (22) और कालू निगम (25) सड़क पार कर रहे थे. सड़क पार करते समय मिट्टी धंस गई. तभी अमित पटेल का गला और पैर तार में फंस गया. जिससे वो गहरे पानी में उतर गया. अमित के दोस्त कालू ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया और पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई.
ये भी पढे़ं: MP News: ‘हमारे संबंधों के बीच आए तो राजा रघुवंशी जैसा हाल कर दूंगी’, पत्नी से डरे पति ने कहा- मुझे बचा लो, मैं खलल नहीं डालूंगा