सोने की चेन, इंगेजमेंट रिंग और ब्रेसलेट थे गायब, FIR में खुलासा; राजा रघुवंशी के भाई ने कहा- शव सड़ चुका था

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में FIR की कॉपी सामने आई.
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्या के मामले में FIR की कॉपी सामने आई है. FIR के मुताबिक राजा की सोने की चेन, सोने की इंगेजमेंट रिंग, शादी की अंगूठी, सोने की ब्रेसलेट और नकदी से भरा पर्स गायब था. राजा के भाई के मुताबिक हत्या के बाद जब शव मिला तो वह सड़क चुका था. राजा और सोनम हनीमून मनाने के लिए 21 मई को शिलॉन्ग पहुंचे थे. इसके बाद वो लापता हो गए. इसके बाद 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ था. वहीं सोनम रघुवंशी पर हनीमून में अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक सोनम ने शादी के 5 दिन बाद ही राजा के मर्डर की पूरी प्लानिंग कर ली थी. वह राजा को फोटो शूट के बहाने पहाड़ी पर लेकर गई और इसके बाद वारदात को अंजाम दिया.
17 मई को राज ने दोस्तों को कैफे पर बुलाया
राज कुशवाहा ने अपने बचपन के दोस्तों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस की पूछताछ में राज ने बताया कि उसने 17 मई को अपने दोस्तों आकाश, विशाल और आनंद को मिलने बुलाया था. सुपर कॉरीडोर पर टीसीएस कार्यालय के पीछे अवंती कैफे एंड रेस्टोरेंट पर हुई मुलाकात के दौरान हत्या की साजिश को अंतिम रूप दिया गया.
पूछताछ के दौरान राज कुशवाहा ने बताया कि राजा का शव मिलने और सोनम के लापता होने के दौरान वह सोनम के परिवार के लोगों के बीच रहता था. इस दौरान सोनम को दीदी कहकर बुलाता था, ताकि उस पर कोई शक ना करें और सोनम के बांग्लादेश की जो थ्योरी चलती रहे. हालांकि इस दौरान वह सोनम से व्हाट्सएप पर संपर्क में था.
विधवा बनकर राज कुशवाहा से दूसरी शादी करना चाहती थी सोनम
सूत्रों के मुताबिक सोनम विधवा होने के बाद प्रेमी राज कुशवाहा से दूसरी शादी करना चाहती थी. सोनम का मानना था कि पिता अंतरजातीय शादी के लिए नहीं मानेंगे, इसलिए उसने राजा रघुवंशी के साथ शादी की.
सोनम रघुवंशी पिता की दुकान में बिलिंग का काम करने वाले राज कुशवाहा से शादी करना चाहती थी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
ये भी पढे़ं: कौन है इंदौर की रहने वाली रोहिणी घावरी? जिसने सांसद चंद्रशेखर आजाद पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया