Bhopal: भोपाल में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 10 लाख की साइबर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
साइबर ठगी (File Image)
Bhopal News: भोपाल में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 9 लाख 91 हजार 900 रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर क्राइम टीम भोपाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदसौर जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगों को बेचने का होता था काम
पुलिस के अनुसार आरोपी बैंक खाते खुलवाकर उन्हें साइबर ठगों को बेचने का काम करते थे. इन खातों का इस्तेमाल देश के कई राज्यों में ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए किया गया. ठगी की वारदात M-Stock ऐप के जरिए निवेश का झांसा देकर अंजाम दी गई.
साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 02 मोबाइल फोन और 02 सिम कार्ड जब्त किए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन बैंक खातों के माध्यम से कई लोगों से ठगी की गई.
गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी
इस मामले में एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच भोपाल शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आम नागरिक ऑनलाइन निवेश, टास्क फ्रॉड और फर्जी ऐप्स के झांसे में न आएं तथा किसी भी अनजान लिंक या निवेश प्रस्ताव से पहले पूरी जांच करें.
ये भी पढे़ं- भोपाल में वेस्टर्न बायपास के विरोध में किसान, 5 गांव डूबने की आशंका, MPRDC नहीं कर रहा DPR सार्वजनिक