Sagar: पूजा की थाली सजाकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचा किसान, कहा- आप भगवान हैं, अब तो हमारी अर्जी सुन लो
कलेक्टर ऑफिस में पूजा की थाली लेकर पहुंचा किसान
Sagar News: सागर कलेक्टर ऑफिस में मंगलवार दोपहर जनसुनवाई में एक अजब नजारा देखने को मिला. यहां एक किसान किसान पूजा की थाली सजाकर पहुंचा. थाली में नारियल, अगरबत्ती, फूल माला भी रखी हुई थी. थाली लेकर वह जनसुनवाई में कलेक्टर के ऑफिस पहुंच गया और बोला- अब तो मेरी अर्जी सुन लो. मेरी 4.50 एकड़ जमीन राजस्व रिकॉर्ड से गायब हो गई है लेकिन मामले में सुनवाई नहीं की जा रही.
‘2 साल बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं’
जानकारी के मुताबिक किसान का नाम अजीत सिंह ठाकुर है, जो कि जैसीनगर तहसील क्षेत्र के सत्ताढाना गांव का रहने वाला है. अजीत ने बताया कि उसकी सत्ताढाना में 9 एकड़ जमीन है, लेकिन वो जमीन सरकारी रिकॉर्ड से गायब हो गई है. किसान का कहना है कि शिकायत के बाद एसडीएम कोर्ट ने उसके पक्ष में 26 अगस्त 2022 को आदेश था. लेकिन इस आदेश के खिलाफ गांव के ही सूरज सिंह ने कलेक्टर के यहां अपील की. जिसके बाद एसडीएम के आदेश को निरस्त कर दिया गया. इसके बाद से मामले में सुनवाई नहीं हो रही है. 2 साल बीत जाने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.
‘आवेदन देकर थक चुका हूं’
अजीत ने बताया, ‘मैं कलेक्टर, एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर थक चुका हूं. जिस तरह से भगवान की पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है इसी तरह में आज अधिकारियों को प्रसन्न करने के लिए फूल-माला और प्रसाद लेकर आया हूं, ताकि अधिकारी प्रसन्न होकर मेरे मामले कि जल्द सुनवाई कर दें.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के नजदीक आने वालों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य, कल बिहार के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री