जबलपुर एयरपोर्ट पर तेंदुआ दिखने की सूचना से मचा हड़कंप, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
जबलपुर एयरपोर्ट पर तेंदुआ दिखने की सूचना से मचा हड़कंप
Jabalpur News: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट परिसर में सोमवार सुबह तेंदुआ घुसने की सूचना से हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट प्रबंधन ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पूरे परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी एयरपोर्ट के पास तेंदुआ देखे जाने की जानकारी मिली थी. एहतियात के तौर पर वन विभाग की टीम अपने सभी संसाधनों के साथ एयरपोर्ट पहुंची और आसपास के जंगल से सटे इलाकों की गहन जांच की है.
एयरपोर्ट परिसर में सर्च अभियान जारी
डुमना क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है और यहां तेंदुए व अन्य वन्यजीव अक्सर दिखाई देते हैं. तलाशी के दौरान टीम ने एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, जिसमें तेंदुआ तो नहीं दिखा, लेकिन एक वन बिलार नजर आई. फिलहाल वन विभाग की टीम एयरपोर्ट परिसर में सर्च अभियान जारी रखे हुए है ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके.
ये भी पढे़ं- सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों की भरमार, अतिक्रमण और आवारा कुत्तों से भोपाल परेशान, ग्वालियर नंबर वन
लोगों के बीच डर का माहौल
वन विभाग की टीम ने सूचना मिलने के बाद से ही एयरपोर्ट पर सर्च अभियान शुरू कर दिया. हालांकि अभी तक तेंदुआ एयरपोर्ट क्षेत्र में दिखाई नहीं दिया है. ऐसे में इस खबर को कुछ लोग अफवाह के रूप में देख रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों को इस तरह के पब्लिक प्लेस पर तेंदुएं की सूचना परेशान और हैरान करने वाली लग रही है. फिलहाल इस सूचना के बाद से ही एयरपोर्ट पर जाने वाले लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है.