MP News: मछली परिवार से व्यापार करने वालों की लिस्ट तैयार, क्राइम ब्रांच व्यापारियों से करेगी पूछताछ

वहीं बुलडोजर के एक्शन के बाद क्राइम ब्रांच ने मछली परिवार के खास गुर्गे गौरव चौहान के यहां देर रात दबिश दी. जहां गौरव चौहान पीछे के रास्ते से भगता दिखा दिया.
शारिक मछली(File Photo)

शारिक मछली(File Photo)

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स जिहाद मामले में सरकार का बुलडोजर कल चलते दिखाई दिया था. हालांकि बुलडोजर के एक्शन के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एक सूची तैयार की है. इस सूची में मछली परिवार से संपर्क रखने और व्यापार करने वालों की सूची है. इस सूची के आधार पर क्राइम ब्रांच लोगों से पूछताछ करेगी.

मछली परिवार के खाश गुर्गे के ठिकाने पर दबिश

वहीं बुलडोजर के एक्शन के बाद क्राइम ब्रांच ने मछली परिवार के खास गुर्गे गौरव चौहान के यहां देर रात दबिश दी. जहां गौरव चौहान पीछे के रास्ते से भगता दिखा दिया. गौरव चौहान यासीन का खास बताया जा रहा है, जो ड्रग्स की सप्लाई यासीन के साथ मिलकर करता था. गौरव चौहान के यहां क्राइम ब्रांच की दबिश का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जहां गौरव चौहान पीछे के रास्ते से हाथ में ड्रग्स लेकर जाता दिखाई दे रहा है, हालांकि क्राइम ब्रांच का कहना है कि मछली परिवार के संपर्क में रहने वाले लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है. साथ ही यासीन के साथ ड्रग्स सप्लाई करने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ की जा रही है.

30 जुलाई को अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

भोपाल में लव जिहाद से ड्रग्स जिहाद और PFI से कनेक्शन के मामले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. 30 जुलाई को शासन और प्रशासन ने आरोपी मछली परिवार द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया है. बुधवार को मछली परिवार के कारखाना, वेयरहाउस और घर पर बुलडोजर एक्शन लिया गया. टीम ने माफिया मछली परिवार के ‘काले साम्राज्य’ को ढहा दिया. इस दौरान मौके पर एक्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए.

ढहाया गया शारिक और मछली परिवार का ‘काला साम्राज्य’

लव और ड्रग्स जिहाद का आरोपी शारिक मछली और उसके परिवार के काले साम्राज्य को ढहा दिया गया है. शासन और प्रशासन ने लड़कियों को ड्रग्स देकर गोरख धंधा चलाने के मामले में एक्शन लेते हुए मछली परिवार के ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन लिया है. बुधवार को मछली परिवार का आलीशान घर, कारखाना और वेयरहाउस को ढहा दिया गया.

ये भी पढ़ें: ‘भारत और हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश की गई’, मालेगांव ब्लास्ट पर वीडी शर्मा का बयान

ज़रूर पढ़ें