MP News: बेटे पर तेज आवाज में चिल्‍लाना पड़ा पिता को भारी, नाराज पड़ोसी ने किया चाकू से वार

MP News: महाराज अपने बेटे को पढ़ाई ना करने के लिए डांट रहे थे और आवाज तेज होने ​के कारण बाहर तक सुनाई दे रही थी. जिससे महाराज का पड़ोसी नाखुश था.
Knife

प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर

MP News: मध्य प्रदेश के रायसेन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता को अपने बेटे पर तेज आवाज में चिल्लाना भारी पड़ गया. इससे नाराज पड़ोसी ने शख्स पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

बेटे पर चिल्लाना पड़ा पिता को भारी

रायसेन में एक ​पिता को अपने बेटे पर तेज आवाज में डांटने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है. शहर के वार्ड नंबर 14 के निवासी महाराज सिंह रैकवार अपने बेटे को तेज आवाज में डांट रहे थे. ​इससे नाराज पडोसी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू से घायल महाराज सिंह का अस्पताल में इलाज जारी है.

पड़ोसी ने चाकू से किया वार

बता दें कि महाराज अपने बेटे को पढ़ाई ना करने के लिए डांट रहे थे और आवाज तेज होने ​के कारण बाहर तक सुनाई दे रही थी. जिससे महाराज का पड़ोसी नाखुश था. तेज आवाज में बेटे को डांटने की बात से नाराज पड़ोसी लक्ष्मण चिढ़ार उससे विवाद करने लगा. देखते ही देखते विवाद ​इतना बढ़ गया की आरोपी पड़ोसी ने बच्चे के पिता पर चाकू से कई वार कर दिया. चाकू के बार-बार वार से पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़े: महिला माॅडल को देख युवक बीच सड़क पर करने लगा अश्लील हरकत, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया ये एक्शन…

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी लगते ही रायसेन कोतवाली में आरोपी लक्ष्मण चिढार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार घटना के दौरान आरोपी नशे में धुत था और नशे की हालत में ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ज़रूर पढ़ें