Jabalpur: जबलपुर में बीजेपी नेत्री का दिव्यांग महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

Jabalpur: वायरल वीडियो में बीजेपी नेत्री अंजू भार्गव दिव्यांग दृष्टिहीन महिला से कड़े और अपमानजनक शब्दों में चिल्‍लाते नजर आ रही है, जिसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
In Jabalpur, a BJP leader allegedly mistreated a disabled woman

जबलपुर में बीजेपी नेत्री ने की दिव्यांग महिला से बदसलूकी

Jabalpur News: जबलपुर में बीजेपी नेत्री की बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीजेपी नेत्री अंजू भार्गव से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें वह एक दिव्यांग दृष्टिहीन महिला से आपत्तिजनक और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए जोर-जोर से चिल्लाते नजर आ रही है, जिसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

धर्मांतरण के आरोप में हुआ था विरोध प्रदर्शन

यह वीडियो धर्मांतरण के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को गोरखपुर स्थित चर्च में हिंदू संगठनों ने हंगामा किया था. इस दौरान दिव्यांग बच्चों का धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया था. बताया गया है कि चर्च में क्रिसमस प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें 70 से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को बुलाया गया था.

कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामला और ज्यादा तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस ने इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए बीजेपी नेत्री अंजू भार्गव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग इस बयान की कड़ी निंदा कर रहे हैं और दिव्यांग महिला से किए गए दुर्व्यवहार को अमानवीय बता रहे हैं.

ये भी पढे़ं- उमंग सिंघार ने SIR प्रक्रिया पर उठाए सवाल, बोले- चुनाव आयोग के पास सर्वर नहीं, किस एजेंसी के पास जाएगा डेटा

मध्‍य प्रदेश कांग्रेस ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा की जाहिल हो जाने की सारी सीमाएं सत्ता के दंभ में भाजपाई तोड़ रहे हैं. जबलपुर से वायरल इस वीडियो में एक दृष्टिहीन बहन से जबलपुर की भाजपा नेत्री अंजू भार्गव मारपीट कर रही है. शर्मनाक बात यह है कि जो लोग हिकारत से देखे जाने चाहिए, भाजपा उन्हें ही पद से नवाजती है.

ज़रूर पढ़ें