MP News: 7 दिन की पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट ने राजू ईरानी को जेल भेजा, कई वारदातों को दे चुका है अंजाम
ईरानी डेरे का सरगना राजू ईरानी(File Photo)
MP News: मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में अपराध की गतिविधि करने वाला मोस्ट वांटेड अपराधी राजू ईरानी को गुजरात क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद राजू ईरानी को भोपाल लाया गया. जहां भोपाल लाने के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद भोपाल पुलिस ने 7 दिन की रिमांड ली. रिमांड में राजू से पूछताछ की गई कि वह किस प्रकार से अपनी गैग को संचालित करता था, क्योंकि राजू ईरानी डेरा का बड़ा बदमाश है.
अलग-अलग राज्यों में कई वारदातों को दिया अंजाम
राजू करीब 6 गैग को संचालित करता था. अलग-अलग राज्यों में चोरी लूट सहित जमीन को हड़पना जैसे कई वार दातों को कैसे अंजाम देना है. राजू पूरी योजना बनाकर काम करता था, हालांकि 7 दिन की पुलिस रिमांड के बाद आज भोपाल कोर्ट में राजू ईरानी को पेश किया गया. पेश करने के बाद राजू ईरानी को जिला कोर्ट ने जेल भेज दिया है. हालांकि पहले दिन राजू ईरानी अपने आप को किसान बताता दिखाई दिया, मगर 7 दिन की रिमांड के बाद राजू विस्तार न्यूज के कैमरे के सामने चुपचाप खड़ा रहा. यह डर भोपाल पुलिस का है, जहां राजू जैसे मोस्ट वांटेड की बोलती बंद हो चुकी है.
7 दिनों तक हुई राजू से पूछताछ
भोपाल में राजू ईरानी पर कई मामले दर्ज हैं, जिसको लेकर 7 दिनों तक राजू से पूछताछ की गई. हालांकि तीन मामलों में राजू को कोर्ट से हरी झंडी मिल चुकी है, मगर लड़ाई -झगड़ों के मामले में राजू को आज जेल भेज गया, हालांकि महाराष्ट्र, गुजरात छत्तीसगढ़, जैसे करीब 6 राज्यों में राजू के गैंग कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं, जिसके चलते 6 राज्यों की पुलिस राजधानी भोपाल में राजू ईरानी को गिरफ्तार करने आई थी. हालांकि सूत्र बताते हैं कि सोमवार को राजू का वकील नजर कोर्ट में जमानत याचिका लगाएगा, लेकिन बाकी राज्यों की पुलिस की बात करें तो भोपाल की कार्रवाई के बाद बाकी राज्यों की पुलिस भी राजू से पूछताछ कर सकती है.
ये भी पढे़ं: MP News: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के खिलाफ मातृशक्ति ने खोला मोर्चा, हाथों में चप्पल उठाकर की नारेबाजी