एमपी कैडर के आईपीएस अफसरों की वापसी, दिसंबर में दिल्ली से लौटने के बाद अंशुमान, अनंत सहित कई अधिकारियों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारियां
आईपीएस अनंत कुमार सिंह और आईपीएस अंशुमान यादव
MP News: मध्य प्रदेश कैडर के सीनियर आईपीएस अफसर अंशुमान यादव और अनंत कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मध्य प्रदेश लौट रहे हैं. अंशुमान तकरीबन साढ़े 6 साल बाद प्रदेश में वापसी कर रहे हैं. उन्हें मध्य प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के आसार हैं. अंशुमान फिलहाल दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. 1 दिसंबर को वह मध्य प्रदेश जाकर आमद देंगे. अंशुमान को प्रदेश में महत्वपूर्ण दायित्व मिलने की संभावना है.
अनंत कुमार सिंह का कार्यकाल 23 नवंबर 2025 में पूरा हो रहा है. उन्हें भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में गए करीब 5 साल हो चुके हैं. अनंत केंद्र में डीजी पैनल में शामिल हैं. उनके मध्य प्रदेश लौटने पर उन्हें स्पेशल डीजी के पद पर पदस्थ किए जाने की तैयारी है. मध्य प्रदेश में 1992 बैच के आईपीएस अफसर पवन श्रीवास्तव 31 दिसंबर 2025 को रिटायर होने वाले हैं. उनकी जगह अनंत सिंह को स्पेशल डीजी बनाए जाने के संकेत मिल रहे हैं. एक संभावना यह भी है कि केंद्र में डीजी रैंक का एक पद खाली होने पर अनंत की तैनाती पर भी पुनर्विचार किया जा सकता है.
डी श्रीनिवास की वापसी के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा पत्र
मध्य प्रदेश के 1997 बैच के आईपीएस अफसर डी. श्रीनिवास वर्मा भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आ रहे हैं. उन्हें वापस बुलाने के लिए पीएचक्यू ने राज्य सरकार के जरिए केंद्र को पत्र भेजा है. वर्मा फिलहाल हैदराबाद अकादमी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं. इससे पहले वह लंबे समय तक सीआईडी में संयुक्त निदेशक के पद पर रहे हैं. माना जा रहा है कि राज्य सरकार के पत्र के आधार पर केंद्र उन्हें रिलीव कर देगा. उनके भी दिसंबर में ज्वॉइन करने के पूरे आसार हैं. वहीं चौथे अधिकारी सालोमन कुमार मिंज हैं. मिंज फिलहाल बीएसएफ में पदस्थ हैं. वह भी दिसंबर में राज्य में वापस आने वाले हैं.
ये भी पढे़ं- CM मोहन यादव ने क्रिकेटर क्रांति गौड़ को 1 करोड़ की राशि से किया सम्मानित, बोले- जनजातीय वर्ग के आंदोलन पर हमें गर्व
नए साल में कई वरिष्ठ अधिकारी होंगे रिटायर
मध्य प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी अगले साल रिटायर होने वाले हैं. साल 2026 में जून में संजीव समी रिटायर होंगे. वह अभी स्पेशल डीजी टेलीकॉम के पद पर पदस्थ हैं. अगस्त महीने में अजय कुमार शर्मा रिटायर होंगे. वह वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में स्पेशल डीजी के पद पर पदस्थ हैं. दिल्ली में पदस्थ एनसीआरबी के डायरेक्टर आलोक रंजन भी जुलाई में रिटायर हो जाएंगे. हालांकि उससे पहले सीआईडी में स्पेशल डीजी पवन श्रीवास्तव रिटायर हो रहे हैं. वहीं दिल्ली में डीजी आरपीएफ सोनाली मिश्रा भी साल 2026 अक्टूबर में रिटायर होंगी.