MP में हफ्ते में 2 दिन सड़कों का निरीक्षण करेंगे सभी फील्ड इंजीनियर, सडकें नहीं सुधरीं तो जप्त होगी ठेकेदार की गारंटी राशि

मुख्य अभियंता ने भोपाल की सड़कों को दुरुस्त करने की पांच अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. लोक निर्माण विभाग की मुख्य अभियंता ने भोपाल की खराब सड़कों को सुधारने के लिए पांच अधिकारियों की कमेटी बनाई है.
All field engineers in MP will now inspect roads two days a week.

MP में सभी फील्ड इंजीनियर अब हफ्ते में 2 दिन सड़कों का निरीक्षण करेंगे.

MP News: मध्य प्रदेश में सड़कों की हालत सुधारने अब फील्ड इंजीनियरों को सप्ताह में दो दिन सड़कों का निरीक्षण करना होगा. इसकी निगरानी अधीक्षण यंत्री हर सप्ताह करेंगे. मुख्य अभियंता फील्ड इंजीनियरों द्वारा किए गए कार्यों को मॉनिटर कर सभी सड़कों की रीडिंग सरफेस अच्छी स्थिति में रखेंगे. परफॉर्मेंस गारंटी वाली सड़कों पर संबंधित ठेकेदार से सुधार और मरम्मत कार्य कराया जाएगा. ऐसा न करने वाले ठेकेदारों की परफॉर्मेंस गारंटी जप्त की जाएगी और विभाग अपने खर्चे से यह काम कराएगा.

विभाग की तरफ से निर्देश जारी

लोक निर्माण विभाग की उपसचिव एआर सिंह ने लोक निर्माण विभाग के प्रदेश के सभी मुख्य अभियंता प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम को विभाग में निर्माण अधीन मेंटेनेंस और परफॉर्मेंस गारंटी के अंतर्गत आने वाली सड़कों पर आवश्यक मरम्मत कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने सभी मुख्य अभियंताओं को आदेश जारी करते हुए कहा है कि वह अपने क्षेत्र में मेंटेनेंस और परफॉर्मेंस गारंटी के अंतर्गत आने वाली सड़कों का और भौतिक स्थिति का निरीक्षण करेंगे. साथ ही फील्ड इंजीनियर से संबंध भी कराया जाएगा. निरीक्षण के दौरान सड़क की वर्तमान दशा मरम्मत की आवश्यकता और गुणवत्ता का भी वेरिफिकेशन किया जाएगा. यह निरीक्षण कार्य प्राथमिकता के आधार पर दो दिन में करना होगा. निरीक्षण के बाद जरूरत के अनुसार निर्माण दिन सड़क से संबंधित ठेकेदार को मेंटेनेंस भी करना होगा.

भोपाल में 5 अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

इधर, मुख्य अभियंता ने भोपाल की सड़कों को दुरुस्त करने की पांच अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. लोक निर्माण विभाग की मुख्य अभियंता ने भोपाल की खराब सड़कों को सुधारने के लिए पांच अधिकारियों की कमेटी बनाई है. जिसमें अधिकारी निरीक्षण करके ऐसी सड़के जो 3 दिन में ठेकेदार के माध्यम से सुधार कराया जाएगा. उसको लेकर रिपोर्ट करेंगे विभागीय रूप से जोनल एजेंसी के माध्यम से परफॉर्मेंस गारंटी की राशि विधि वसूली जाएगी. खास तौर पर जहां सड़क खराब है और तात्कालिक रूप से निर्माण करना जरूरी है, वहां पर पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे. साथ ही निर्देश दिया गया है कि 20 जुलाई को मुख्य अभियंता भोपाल के आसपास की सड़कों को भी निरीक्षण करेंगे. इंजीनियरों को खासतौर पर कहा गया है कि दैनिक रूप से निर्माण कार्य के बाद जियो टैग फोटोग्राफ को विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें: MP: देवास में कालीसिंध नदी में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

ज़रूर पढ़ें