MP News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड से पहली मौत, जेपी अस्पताल में इलाज के लिए गए बुजुर्ग की परिसर में गई जान
भोपाल में ठंड से बुजुर्ग की मौत
MP News: मध्य प्रदेश में कपा देने वाली ठंड का दौर जारी है, इस कपा देने वाली ठंड के चलते भोपाल में एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है, जहां शासकीय जयप्रकाश अस्पताल के बाहर कड़ाके की ठंड के चलते बुजुर्ग ने अपना दम तोड़ दिया, हालांकि जिस प्रकार से आसपास के लोगों से जानकारी मिली है, कि बुजुर्ग करीब सुबह 5:00 बजे अपना इलाज करवाने अस्पताल पहुंचा था, मगर अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने के कारण बुजुर्गों को इलाज नहीं मिला और बुजुर्ग अस्पताल कैंपस के अंदर डॉक्टर का इंतजार करते-करते ठंड का शिकार हो गया.
प्रदेश मे ठंड से मौत का पहला मामला
हालांकि, प्रदेश में यह पहला मामला है, जहां कड़ाके की ठंड के चलते बुजुर्ग की मौत हो गई, वहीं सरकार ने भी कड़ाके की ठंड को लेकर गाइडलाइन जारी की थी और अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि रैन बसेरे में चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की जाए, उसके बावजूद भी इलाज के इंतजार में बुजुर्ग की मौत के बाद विस्तार न्यूज़ के संवाददाता विवेक राणा जब जवाबदारों से प्रश्न करने शासकीय जयप्रकाश अस्पताल पहुंचा, तो अस्पताल की अधीक्षक संजय जैन कहते दिखाई दिए कि बुजुर्ग की मौत का कारण उन्हें नहीं पता जबकि कड़ाके की ठंड के चलते बुजुर्ग की मौत हुई है.
18 जिले में कड़ाके के चलते स्कूलों की छुट्टी
शीत लहर का दौर प्रदेश में लगातार जारी है , मध्य प्रदेश के करीब 18 जिले में कड़ाके की ठंड के चलते कलेक्टर ने छोटे बच्चों के स्कूल की छुट्टी के आदेश दिए हैं, वही भोपाल सहित कई जिलों में छोटे बच्चों के स्कूलों की टाइमिंग चेंज की गई है, हालांकि मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि मध्य प्रदेश में अभी तीन दिनों तक इसी प्रकार पटाखे की ठंड का दौर देखने को मिलेगा.
ठंड ने प्रदेश में तोड़ा रिकॉर्ड
कई सालों का प्रदेश में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दी है ,जहां प्रदेश के सभी जिलों में शीत लहर चल रही है, वही रात के तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है, हालांकि सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि ठंड को लेकर तमाम व्यवस्था की जाए ,उसके बावजूद भी बुजुर्ग की मौत से यह पता चलता है की धरातल पर जिला प्रशासन के ठंड को लेकर किसी प्रकार की तैयारी नहीं है.
ये भी पढे़ं- भोपाल एम्स की प्रोफेसर रश्मि वर्मा की इलाज के दौरान मौत, आत्महत्या की कोशिश के बाद 24 दिन से वेंटिलेटर पर थीं