MP News: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से आरिफ मसूद के कॉलेज की फाइल चोरी, एक सप्ताह में 6 फाइल और सेवा पुस्तिकाएं ढूंढ नहीं पाए कर्मचारी

MP News: विधायक आरिफ मसूद के इंदिरा प्रदर्शनी कॉलेज की फाइल सहित आधा दर्जन कॉलेज की फाइल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से चोरी हो गई है.
Arif Masood's college file was stolen from Barkatullah University

आरिफ मसूद की कॉलेज फाइल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से चोरी

MP News: भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद के इंदिरा प्रदर्शनी कॉलेज की फाइल सहित आधा दर्जन कॉलेज की फाइल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से चोरी हो गई है. उच्च शिक्षा विभाग ने पिछले साल आईपीसी की मान्यता समाप्त कर दी थी, लेकिन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय साल भर बाद भी कॉलेज की मान्यता समाप्त नहीं कर पाया. रजिस्ट्रार प्रोफेसर समर बहादुर सिंह के एक सप्ताह पहले मांगने के बाद भी कर्मचारी फाइलें ढूंढ नहीं पाए हैं. रजिस्ट्रार द्वारा दी गई 3 दिन की अवधि आज खत्म हो गई है. इसके बाद एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.

आईपीसी कॉलेज का प्रकरण हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में

विधायक मसूद के आईपीसी कॉलेज का प्रकरण हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, लेकिन बीयू में कॉलेज की फाइल ही मौजूद नहीं है. आईपीसी के अलावा बीएड कॉलेज समेत करीब-करीब आधा दर्जन कॉलेज की फाइल गायब हो गई है. वहीं कॉलेज संचालक बीयू पर मान्यता देने का दबाव बना रहे हैं. रजिस्ट्रार समर बहादुर सिंह ने आदेश जारी करते हुए सभी विभागों को तीन दिन की मोहलत दी थी और फाइल खोजने के निर्देश दिए थे. इसके बाद रजिस्ट्रार मामला दर्ज कराएंगे.

कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं भी गायब

भोपाल के सत्र और जिला न्यायालय और जबलपुर हाईकोर्ट में प्रकरण लंबित है. उनकी फाइलें तक बीयू से गायब हो गई हैं. इतना ही नहीं कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं भी नहीं मिल रही हैं. फाइलें नहीं मिलने की दशा में बीयू प्रबंधन द्वारा विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लोन लेकर फरार हुए प्रोफेसर और अधिकारी

वहीं बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से कई प्रोफेसर और अधिकारी लोन लेकर भूल गए हैं. उन्होंने कार्यशाला और सेमिनार के नाम पर लाखों रुपए लिए, जिसका समायोजन अभी तक नहीं हो सका है. रिटायर होने के बाद उन्होंने नो ड्यूज तक नहीं लिया है. वसूली से बचने के लिए फाइल गायब कर दी गई है. कुछ भुगतान कर नई फाइलें बनाकर प्रकरण बंद कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं- जमीन खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाएं, भोपाल में 400 अवैध कॉलोनियों का हो रहा है निर्माण, प्रशासन ने निकाली लिस्ट

ज़रूर पढ़ें