अशोकनगर में थाना प्रभारी को लेकर दो बीजेपी नेता आमने-सामने, जिला पंचायत अध्यक्ष ने विधायक की बहू को हटाने के लिए सीएम को लिखा पत्र
अशोकनगर जिला पंचायत अध्यक्ष ने ईसागढ़ थाना प्रभारी को हटाने की मांग की
MP News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस थाना प्रभारी को लेकर दो बीजेपी नेता आमने-सामने आ गए. मीना रघुवंशी, ईसागढ़ पुलिस थाने में सब इंस्पेक्टर (SI) के पद पर तैनात हैं, जिन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष राव अजय सिंह यादव ने हटाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. यादव ने कहा है कि यदि थाना प्रभारी को नहीं हटाया गया तो जन आंदोलन होने की संभावना है.
चंदेरी विधायक की बहू हैं मीना रघुवंशी
दरअसल, अशोकनगर जिला पंचायत अध्यक्ष ने ईसागढ़ थाना प्रभारी मीना रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि मीना जनप्रतिनिधि की बहू होने के कारण फायदा उठा रही हैं. उनके संरक्षण में अवैध शराब, जुआ-सट्टा, गांजा और रिश्वतखोरी जैसी अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी झूठे मामले में आम लोगों से पैसे वसूल रही हैं, इस वजह से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही है. सब इंस्पेक्टर चंदेरी से बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की बहू हैं.
जिला पंचायत अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर रेंज के आईजी से भी शिकायत की है. एसआई को जल्द से जल्द पद से हटाने की मांग की है.
बीजेपी विधायक ने आरोपों को निराधार बताया
चंदेरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. जिला पंचायत अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनके घर कांच के होते हैं वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के सामने ऐसा कोई मामला नहीं आया है. अगर किसी को पागल कुत्ता काट ले तो उसे पागलखाने में इलाज करवाना चाहता था.