‘लेस्बियन है सोनम रघुवंशी, 2 साल से लड़की से चल रहा अफेयर…’ ज्योतिषाचार्य ने किया चौंकाने वाला दावा

Indore: सोनम रघुवंशी को लेकर ज्योतिषाचार्य ने बड़ा दावा किया है. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि सोनम समलैंगिक है और उसका 2 साल से अफेयर चल रहा है.
sonam_raghuwanshi

सोनम रघुवंशी (फाइल फोटो)

Indore: सोनम रघुवंशी को लेकर ज्योतिषाचार्य ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. राजा रघुवंशी के परिवार के ज्योतिषाचार्य ने दावा किया है कि सोनम समलैंगिक है. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि सोनम के परिवार को सब कुछ पता था और उन्होंने सभी बातें राजा के परिजनों से छिपाई. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोनम का अफेयर करीब 2 साल से चल रहा था.

‘लेस्बियन है सोनम रघुवंशी’

राजा रघुवंशी के परिवार के पंडित ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने सोनम को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि सोनम लेस्बियन है और उसका एक लड़की के साथ समलैंगिक संबंध है. पंडित अजय दुबे का दावा है कि सोनम पिछले 2 सालों से उस लड़की के साथ रिलेशन में है यानी दोनों का अफेयर चल रहा है. उन्होंने कहा- ‘सोनम की कुंडली में मैंने पहले ही देख लिया था कि वह समलैंगिक है. उसकी कुंडली में 2 महिला का जिक्र था. उस महिला के साथ सोनम के संबंध हो सकते हैं.’

सोनम के परिजनों ने छुपाए राज

ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने कहा कि सोनम की कुंडली में राहू था. इसके साथ ही उस पर साढ़ेसाती भी चल रही थी. सोनम के परिवार ने यह सभी बातें राजा के परिजनों से छिपाई. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में 8 से 10 लोग शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- वंदे भारत में गुंडागर्दी: सीट नहीं बदलने पर यात्री से मारपीट, निकला नाक से खून, BJP विधायक के समर्थकों पर आरोप

राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘मिस्ट्री गर्ल’ की एंट्री

राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम की दोस्त बताई जाने वाली अलका नाम की नई लड़की की एंट्री हो गई है. राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि अलका सोनम की काफी करीबी दोस्त है. इस हत्याकांड में अलका भी शामिल हो सकती है. अगर उससे पूछताछ की जाएगी तो कई और खुलासे हो सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें