MP News: सागर में इस्लाम छोड़कर असद खान हुए अथर्व त्यागी, वाराणसी जाकर वैदिक विधि-विधान से बने सनातनी
सागर के असद खान ने इस्लाम छोड़कर अथर्व त्यागी.
MP News: मध्य प्रदेश के सागर में एक युवक ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया. सागर निवासी असद खान ने वाराणसी पहुंचकर वैदिक विधि-विधान के साथ सनातन धर्म में वापसी की है. उन्होंने अस्सी घाट पर पंचगव्य स्नान और गंगा स्नान किया. इसके बाद विधिवत मुंडन, हवन-पूजन संपन्न हुआ. बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. फिर शिवलिंग पर अभिषेक किया गया और संध्या कालीन गंगा आरती में भी वे शामिल हुए. अंत में भंडारे के साथ वैदिक परंपराओं के अनुसार उनकी हिंदू बन गए.
‘इस्लाम धर्म के कारण असहज महसूस कर रहा था’
सागर के मकरोनिया क्षेत्र में रहने वाले असद खान अब अथर्व त्यागी के नाम से पहचाने जाएंगे. वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर पंडितों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्होंने सनातन धर्म को अंगीकार किया. अथर्व त्यागी का कहना है कि वे लंबे समय से इस्लाम धर्म की कुछ मान्यताओं और धार्मिक बंधनों से असहज महसूस कर रहे थे, जिससे उन्हें मानसिक तनाव होता था. उनका कहना है कि उन्हें शुरू से ही भगवान महाकाल में आस्था रही, लेकिन सामाजिक और पारिवारिक दबाव के कारण वे अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त नहीं कर पाते थे.
‘सनातनी बनकर आत्मिक शांति का अनुभव’
अथर्व त्यागी ने बताया कि यह सनातनी बनने का फैसला उन्होंने पूरी तरह स्वेच्छा और आत्मिक संतोष के आधार पर लिया है. धर्म परिवर्तन के बाद उन्हें मानसिक और आत्मिक शांति का अनुभव हो रहा है. वाराणसी में गंगा स्नान और विधिवत हवन-पूजन के पश्चात उन्होंने अपना नया नाम अथर्व त्यागी रखा, जो उनके जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है. सागर से बनारस तक आस्था का यह सफर अब चर्चा का विषय बना हुआ है.