हिंदू राष्ट्र को लेकर फिर Baba Bageshwar ने लगाई दहाड़, भीड़ में से छोटी बच्ची को बुलाकर झोले से दिया ये तोहफा

Baba Bageshwar: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बार फिर दहाड़ लगाई है. इस दौरान उनकी एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है, जब उन्होंने भीड़ में खड़ी छोटी बच्ची को बुलाकर अपने झोले से 500 रुपए दिए.
dhirendra_shashtri

पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Baba Bageshwar: प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shashtri) ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र को लेकर दहाड़ लगाई है. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि तुम मेरा साथ, दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा. वहीं, इस दौरान भीड़ में उनको एक छोटी सी बच्ची नजर आई, जिसे अपने पास बुलाकर बाबा बागेश्वर ने अपने झोले से 500 रुपए निकालकर दिए.

‘अगर तुम मेरा साथ दो, तो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा’

रतलाम में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा-‘हमसे सवाल पूछा जाता है तुम हिंदू-मुस्लिम बहुत करते हो. तो हम बोलते हैं हम तो सिर्फ हिंदू-हिंदू करते हैं. हमें मुस्लमानों से कोई दिक्कत नहीं है पर कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे. मुर्शिदाबाद देख लो. हिंदू पलायन करने को मजबूर हैं. हमें किसी रंग से दिक्कत नहीं है पर कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे. अगर तुम मेरा साथ दो, तो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा.’

‘जब तक इस देश में बागेश्वर बाबा हैं…’

वहीं, नीमच में जैन संत पर हुए हमले की निंदा करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा-‘किसी संत पर हमला नहीं करना चाहिए. यह बहुत ही गलत है. हम हिंदू एकता के लिए एक यात्रा दिल्ली से निकालने वाले हैं. हम हिंदुओं में एकता रहे ये काम कर रहे हैं. हिंदू राष्ट्र बने इसलिए हिंदू एकता करा रहे हैं. मुर्शिदाबाद की हिंसा एक सोची-समझी साजिश है और वहां की सरकार का हाथ है. धार्मिक यात्राओं पर पथराव इसलिए हो रहा हैं क्योंकि हिंदूओं को और सनातनियों को डराने की कोशिश की जा रही है. लेकिन वो ये भूल गए की जब तक इस देश में बागेश्वर बाबा हैं हिंदू डरेगा नहीं, हिंदू मिटेगा नहीं और हिंदू पीछे हटेगा नहीं.’

ये भी पढ़ें- Morena: जिला अस्पताल में लगी आग, एक मरीज की मौत; परिजनों का आरोप- नहीं दिया गया ऑक्सीजन सिलेंडर

भीड़ से बच्ची को बुलाया

इस कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र शास्त्री को भीड़ में एक बच्ची नजर आई. बागेश्वर बाबा ने भीड़ के बीच से छोटी बच्ची को बुलाकर अपने झोले से 500 का नोट निकाल कर दिया. 500 रुपए की नोट पाकर बच्ची काफी खुश नजर आई.

ये भी पढ़ें- 3 दिनों में दूसरी बार अमित शाह का MP दौरा, किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल?

ज़रूर पढ़ें