MP News: बजरंग दल का चक्का जाम, की मांग- गौ तस्करी करने वाले आरोपियों पर लगे रासुका
बजरंदल द्वारा भोपाल में प्रदर्शन
MP News: गौ माता की तस्करी करने वाले आरोपियों पर रासुका की कार्यवाही को लेकर भोपाल के अशोका गार्डन के 80 फीट रोड पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर विरोध किया. जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो गौ माता की तस्करी करते हैं ऐसे आरोपियों पर रासुका की कार्यवाही होनी चाहिए. जिला प्रशासन का बुलडोजर आरोपियों के घर मकान में चलना चाहिए . जब तक यह बड़ी कार्यवाही नहीं होगी तब तक बजरंग दल का प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेगा.
आरोपी गौ माता के अवशेष को लगाने वाले थे ठिकाने
हालांकि, भोपाल से लगे हुए ग्रामीण इलाके बिलखारिया में बजरंग दल की टीम ने गौ तस्करी करने वाले दो आरोपियों को मौके से पकड़ा है. जो गौ माता के अवशेष को ट्रक में भरकर आदमपुर खंती में ठिकाने लगाने जा रहे थे. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गौ तस्करी मामले में रासुका की कार्रवाई होगी- बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि बजरंग दल की कार्रवाई सराहनीय है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों पर कार्रवाई की है. मांस से दावत नहीं हो सकती. दावत करने वालों की सुताई होगी. जो सुधर नहीं रहे हैं तो उनको सुधारने के और भी तरीके हैं. मध्य प्रदेश सरकार तस्करी गौ हत्या जैसे मामलों में नियम के तरह कार्रवाई कर रही है. ऐसे अपराधियों पर रासुका की कार्रवाई होगी.