Bhopal पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, बजट पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- कुछ लोगों ने स्वच्छ भारत मिशन का मजाक उड़ाया था
भोपाल: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएम मोहन यादव से की मुलाकात
Bhopal News: केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal Khattar) रविवार को भोपाल पहुंचे. सीएम हाउस में उनका स्वागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया. यहां से केंद्रीय मंत्री कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर पहुंचे. उन्होंने यहां आम बजट 2025-26 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि साल 2013-14 से 2025-26 के बजट की तुलना की जाए तो 10 साल में भारत का बजट तीन गुना हो गया है.
‘लोगों का जीवन सरल बनाना लक्ष्य’
केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि व्यवस्था परिवर्तन से लोगों का जीवन सरल बनाना लक्ष्य है. वंचित समाज के लोगों को गरीब कल्याण योजना के तहत बजट में प्रावधान किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि आवश्यकता और समय के हिसाब से नई स्कीम लाई जाती है. पुरानी जरूरी स्कीम को भी बढ़ाया जाता है. गरीबों को मोबाइल सर्विस और नेट कनेक्शन से जोड़ने के लिए सरकार ने काम किया है. इंटरनेट की सेवाएं गांव तक पहुंचाई गई हैं. साल 2014 में इंटरनेट कनेक्शन 17 करोड़ थे जो बढ़कर 100 करोड़ हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: मोतीनगर में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, 100 दुकानों को हटाया गया, 200 से ज्यादा पुलिस कर्मी रहे तैनात
‘हमारी केवल 4 जातियां हैं’
खट्टर ने कहा कि हमारी 4 जातियां हैं G से गरीब, Y से युवा, A से अन्नदाता और N से नारी (GYAN). प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड नए घर दिए जाएंगे. एक करोड़ शहरी और 2 करोड़ ग्रामीण क्षेत्र में सरकार ने इसमें प्रावधान किया हैं. 78 हजार करोड़ का बजट रखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब 70 साल से ज्यादा के आयु के लोगों को भी मिल रहा है
‘स्वच्छता मिशन का मजाक उड़ाया गया’
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन भी 10 साल पहले शुरू किया गया था. इसकी घोषणा की थी लोगों ने मजाक उड़ाया था. 10 साल पहले स्वच्छता के मामले में अच्छी स्थिति नहीं थी. मध्य प्रदेश के शहरों को बधाई देना चाहता हूं. कोई फर्स्ट शहर आता है तो इंदौर आता है. लगातार पिछले 6 वर्षों से इंदौर में लगातार फर्स्ट आता रहा है. स्वच्छता को लेकर सेकंड और थर्ड ग्रुप भी बनाया जाएगा.