भोपाल AIIMS को मिलेंगी गामा नाइफ और पेट स्कैन जैसी हाईटेक सुविधाएं, कैंसर और ट्यूमर जैसी बीमारियों के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली-मुंबई

नए साल 2026 के लिए भोपाल एम्स ने रोडमैप तैयार किया है. इसके तहत मरीजों के बेहतर इलाज के लिए एम्स में हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.
File Photo

File Photo

Bhopal AIIMS: मध्य प्रदेश में नया साल के स्वास्थ्य सेवाओं सौगातें लेकर आया है. राजधानी भोपाल में एम्स में इस बार हाईटेक सुविधाएं बढ़ने जा रही हैं. इन सुविधाओं के बढ़ने से मरीजों को बड़ा फायदा होगा. भोपाल में अब गामा नाइफ और पेट स्कैन जैसी सुविधाएं उपबल्ध होंगी. इनसे कैंसर और ट्यूमर जैसी बीमारियों का इलाज और बेहतर तरीके से किया जा सकेगा.

Bhopal AIIMS ने 2026 के लिए रोडमैप तैयार किया

नए साल 2026 के लिए भोपाल एम्स ने रोडमैप तैयार किया है. इसके तहत मरीजों के बेहतर इलाज के लिए एम्स में हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर और ट्यूमर के इलाज के लिए अब मरीजों को दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पडे़गी. इसका बड़ा फायदा मध्य प्रदेश की जनता को मिलेगा.

ब्रेन ट्यूमर के इलाज में वरदान साबित होगी गामा नाइफ तकनीक

ब्रेन ट्यूमर और मस्तिष्क से जुड़ी जटिल बीमारियों के इलाज के लिए गामा नाइफ तकनीक वरदान साबित होगी. इस तकनीक के जरिए बिना चीरा लगाए ही ट्यूमर का इलाज किया जा सकेगा. इसके अलावा ट्रांसप्लांट के लिए अलग ऑपरेशन थिएटर शुरू करने की भी योजना है. इससे हार्ट ट्रांसप्लांट में भी अब जटिलताओं को खत्म किया जाएगा.

दिल्ली- मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी

एम्स पीआरओ के मुताबिक संस्थान ने नए साल में कई बड़े और अहम बदलाव करने की प्लानिंग बनाई है. इसके तहत इलाज के लिए कई नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. अब कैंसर, ब्रेन ट्यूमर और ट्रांसप्लांट(इनमें हार्ट, लीवर और किडनी भी शामिल हैं) के लिए अब दिल्ली- मुंबई जैसे शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी.

ये भी पढे़ं: MP News: इंदौर में गंदे पानी से मौतों पर सियासी बयानबाजी, BJP बोली- कांग्रेस अपने समय को याद करे, गैस त्रासदी में 4 हजार लोगों की मौत

ज़रूर पढ़ें