Bhopal News: अशोका गार्डन अब होगा ‘राम बाग’, हमीदिया और हबीबगंज का भी बदलेगा नाम

Bhopal News: अशोका गार्डन के अलावा हमीदिया कॉलेज, हमीदिया अस्पताल और हबीबगंज के साथ और भी कई स्थानों के नाम बदले जा सकते हैं. दावा है कि अब गुलामी और विदेशी आक्रमणकारियों के नाम से नहीं, बल्कि शहर की पहचान भारतीय संस्कृति के नामों से होगी
Bhopal City (File Photo)

भोपाल सिटी (फाइल तस्वीर)

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नगर निगम में ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम के पास आया है. जहां पार्षद सूर्यकांत ने नगर निगम भोपाल को प्रस्ताव दिया कि ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलकर रामबाग रखा जाए. हालांकि 24 जुलाई को नगर निगम भोपाल की बैठक है, इस बैठक में कई प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी.

24 जुलाई को प्रस्ताव पर होगी चर्चा

हालांकि नाम बदलने का यह पहला मामला नहीं है, बीजेपी सरकार ने इसके पहले भी शहर-गांव के नाम बदले हैं और अब भोपाल के ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलने का प्रस्ताव चर्चा का भोपाल नगर निगम के पास आया है. हालांकि विपक्ष के पार्षदों का कहना है कि बैठक में पानी, सड़क और लोगों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा होनी चाहिए, मगर यह नाम बदलने के प्रस्ताव में चर्चा करके समय की बर्बादी है.

इन जगहों के नाम भी बदले जा सकते हैं

अशोका गार्डन के अलावा हमीदिया कॉलेज, हमीदिया अस्पताल और हबीबगंज के साथ और भी कई स्थानों के नाम बदले जा सकते हैं. दावा है कि अब गुलामी और विदेशी आक्रमणकारियों के नाम से नहीं, बल्कि शहर की पहचान भारतीय संस्कृति के नामों से होगी.

ये भी पढ़ें: Bhopal News: बिना फेंसिंग कोलार सिक्स लेन पर लगाए पौधे, चारा समझकर खा गए मवेशी, हुआ 10 करोड़ का नुकसान

इससे पहले भी बदले गए नाम

इससे पहले भोपाल के बैरागढ़ का नाम संत हिरदारामनगर, इस्लामपुर की जगह ईश्वरपुर और हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति किया जा चुका है. इसके साथ ही ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी करने की मांग हो चुकी है.

ज़रूर पढ़ें