Vande Bharat Express: भोपाल-लखनऊ रूट पर इस महीने से चलेगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, एक झपकी में पहुंचाएगी, जानिए हर डिटेल
वंदे भारत एक्सप्रेस (फाइल तस्वीर)
Vande Bharat Express: मध्य प्रदेश को जल्द ही एक और वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है. एमपी की राजधानी भोपाल से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए अक्टूबर के महीने से वंदे भारत स्लीपर शुरू होने जा रही है. अब दोनों शहरों के बीच यात्रियों का सफर सुहावना, आरामदायक और आसान होगा. ये ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी.
एक झपकी में तय होगा सफर
भोपाल से लखनऊ की दूरी लगभग 584 किमी है. सामान्य ट्रेन की बात करें तो दोनों शहरों के बीच सफर तय करने में 10 घंटे लगते हैं, लेकिन स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से ये समय घटकर 8 घंटे हो जाएगा. यानी अब यात्री एक झपकी में एक शहर से दूसरे शहर का सफर तय कर सकेंगे.
इस रूट पर चलेगी ट्रेन
अभी तक रेलवे ने भोपाल-लखनऊ स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल और रूट जारी नहीं किया है. संभावित रेल मार्ग की बात करें तो ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर भोपाल जंक्शन, विदिशा, बीना जंक्शन, झांसी और कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ पहुंचेगी.
फेस्टिवल सीजन में व्यस्त रहता है रूट
भोपाल-लखनऊ रूट पर 8 ट्रेन चलती हैं, जिनमें मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल-आजमगढ़ एक्सप्रेस, डॉ अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस, कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, राप्ती सागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पुष्पक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मुंबई लोकमान्य तिलक-सीतापुर एक्सप्रेस और पनवेल -गोरखपुर एक्सप्रेस हैं. इस रूट पर सारी ट्रेन लंबे दूरी की हैं.
फेस्टिव सीजन के दौरान इन ट्रेनों में लंबी-चौड़ी वेटिंग होती है. आम दिनों में भी कड़ी मशक्कत के बाद कंफर्म टिकट मिलता है. इन सब वजहों के कारण लंबे समय से डायरेक्ट ट्रेन की मांग की जा रही थी.
ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों पर EOW का छापा, 5.90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का हुआ खुलासा
10-12 दिन होगा ट्रायल
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अक्तूबर में दोनों शहरों के बीच ट्रेन शुरू हो जाएगी. सितंबर महीने में ट्रेन के कोच भोपाल पहुंचने का अनुमान है. कोच आने के बाद 10 से 12 दिन ट्रायल होगा. सबकुछ ठीक रहा तो इसे हरी झंडी दिखा दी जाएगी. भोपाल रेल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि भोपाल से लखनऊ के लिए वंदे भारत अक्तूबर में शुरू की जा सकती है. ट्रेन का रैक अलॉट कर दिया गया है. वहीं ट्रेन का शेड्यूल रेलवे द्वारा जारी नहीं किया गया है.