MP News: IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए मनु श्रीवास्तव, मोहम्मद सुलेमान की लेंगे जगह, अविनाश लवानिया नए सचिव होंगे

MP News: मोहम्मद सुलेमान के रिटायर होने के लिए अभी तीन से चार महीने हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें संगठन की जिम्मेदारी से कार्य मुक्त कर दिया गया
Bhopal: Manu Shrivastava made president of IAS Association

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: वरिष्ठ IAS अधिकारी मोहम्मद सुलेमान (Mohammed Suleman) की जगह अब मनु श्रीवास्तव (Manu Srivastava) मध्य प्रदेश IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए हैं. अविनाश लवानिया (Avinash Lavania) एसोसिएशन के नये सचिव बनाए गए हैं. एसोसिएशन में 15 पदाधिकारियों का चयन किया गया है. IAS एसोसिएशन में मोहम्मद सुलेमान लंबे समय से अध्यक्ष और विवेक पोरवाल सचिव के पद पर पदस्थ थे.

इन अधिकारियों को भी मिली जिम्मेदारी

IAS एसोसिएशन की सामान्य सभा की बैठक में इन पदाधिकारियों का चयन किया गया. नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से IAS एसोसिएशन मध्य प्रदेश का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं रश्मि शमी को उपाध्यक्ष, अविनाश लवानिया को सचिव, कुमार पुरुषोत्तम को कोषाध्यक्ष, केवीएस चौधरी को संयुक्त सचिव बनाया गया है. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में विवेक पोरवाल, अनुभा श्रीवास्तव, निशांत बरबड़े, संजीव सिंह, सुदाम खाड़े, टी इलैया राजा, कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, गिरीश शर्मा, चंद्रमौली शुक्ला और प्रीति मैथिल नायक का चयन किया गया है.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमला: कैलाश विजयवर्गीय बोले- बांग्लादेशियों को बंगाल सरकार भारत में घुसा रही, यही लोग क्राइम कर रहे

रिटायरमेंट से पहले हुए कार्य मुक्त सुलेमान

मोहम्मद सुलेमान के रिटायर होने के लिए अभी तीन से चार महीने हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें संगठन की जिम्मेदारी से कार्य मुक्त कर दिया गया. सुलेमान जुलाई 2025 में रिटायर होंगे. हालांकि कई IAS अधिकारी भी 2025 में रिटायर होने जा रहे हैं. सबसे पहले फरवरी में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के दो अधिकारी रिटायर होंगे. अतिरिक्त मुख्य सचिव अजीत केसरी और एसएन मिश्रा का रिटायरमेंट है.

ज़रूर पढ़ें