Bhopal के शूटिंग एकेडमी में नेशनल चैंपियन ने की आत्महत्या; 40 हजार रुपये चुराने का था आरोप, पिता के समझाने पर भी नहीं मानी बात
Bhopal News: राजधानी भोपाल के स्टेट शूंटिंग एकेडमी में 17 साल के नेशनल चैंपियन ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. नेशनल चैंपियन पर सीनियर ने 40 हजार रुपये चोरी का आरोप लगाया था. जिसके बाद अकादमी के लॉन में बैठकर नेशनल चैंपियन यथार्थ रघुवंशी ने खुद को गोली मार ली. पुलिस ने घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
प्राथमिक जानकारी में यह बात सामने आई कि रघुवंशी पर आरोप थे कि उसने सीनियर की कार से 40 हजार रुपये चोरी किए हैं. इसकी जानकारी पुलिस को रघुवंशी के मोबाइल से मिली है. उसने सुसाइड करने से पहले अपने पिता, बहन और एक दोस्त को मैसेज किया था कि उस पर चोरी का आरोप है. उसने चोरी नहीं की है लेकिन उसे पर दबाव बनाया जा रहा है. जिसके बाद उसने सुसाइड करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर की हिंदू एकता यात्रा का शंकराचार्य ने किया विरोध, बोले- वैदिक परंपरा से कोई भी समझौता नहीं करेंगे
रविवार यानी 1 दिसंबर की शाम 5 बजे राइफल शूटिंग रेंज में बने लॉन में जाकर खुद को गोली मार ली. इससे पहले शूटिंग अकादमी की तरफ से पिता को भी जानकारी दी थी. युवक के पिता अशोकनगर में प्रभारी जिला खेल अधिकारी हैं. सुसाइड करने के 2 घंटे पहले ही पिता भोपाल के लिए रवाना हो गए थे.
कैमरे में कैद हुई आत्महत्या की घटना
स्टेट शूटिंग अकादमी में युवक के सुसाइड का वीडियो भी पुलिस को मिला है. अकादमी में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक ने कैसे सुसाइड किया. यह पूरा वीडियो पुलिस के पास है. DCP जोन-2 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि युवक ने सीने में राइफल से गोली मारी है. घटना के बाद वहां पर कोच और अन्य लोग पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह सो रहा है जबकि उसने सुसाइड अपनी राइफल से कर लिया था.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
युवक ने चोरी की या नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बदनामी होने की डर से उसने सुसाइड कर लिया. जैसे ही पिता को जानकारी मिली वह युवक को समझाने के लिए फोन किया लेकिन वह लगातार सुसाइड करने की बात कह रहा था. पिता के भोपाल पहुंचने से पहले ही उसने गोली मार ली. पुलिस कोच और अन्य लोगों के बयान दर्ज कर रही है. जिसके बाद यह खुलासा हो पाएगा कि वह एकेडमी में खड़ी कार से चोरी की है या फिर नहीं.
ये भी पढ़ें: MP के रहने वाले IPS हर्षवर्धन सिंह की कर्नाटक के हासन में सड़क हादसे में मौत, ट्रेंनिंग के बाद चार्ज लेने जा रहे थे
सुसाइड पर खड़े हो रहे बड़े सवाल
अकादमी प्रबंधक को यह पता था कि युवक पर चोरी का आरोप है. इसके बाद भी उसे पर कोई निगरानी नहीं रखी गई. सुबह 9 बजे से उसे राइफल देकर ट्रेनिंग पर भेज दिया. ट्रेनिंग से लौट कर युवक लॉन में बैठा रहा. किसी भी कोच या फिर काउंसलर ने उसकी काउंसलिंग नहीं की. उसे समझाने की कोशिश नहीं की. इसी बात के अवसाद में आकर उसने सुसाइड कर लिया.