MP News: इंदौर में दूषित पानी पीने से मौतों के बाद भोपाल में अलर्ट, विस्तार न्यूज़ की पड़ताल में हैरान कर देने वाला खुलासा

विस्तार न्यूज़ की टीम कुछ लोगों के घर गई. जहां नल चल रहा था, उनसे बात की तो पता चला कि इसी प्रकार का गंदा पानी उनके घर में भी आता है. एक जगह तो हद हो गई, जब पीने का पानी मांगा गया तो, पूरा पानी मटमैला दिखाई दिया. पानी से बदबू भी आ रही थी
Due to bursting of drinking water pipeline in Bhopal, sewage water is being released.

भोपाल में पेयजल की पाइपलाइन फूटने से सीवेज का पानी जानी जा रहा है.

MP News: इंदौर में दूषित पानी पीने से लोगों की मौत का मामला सामने आया है. हालांकि पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री सख्त हैं, और प्रदेश में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अलर्ट रहें. विस्तार न्यूज़ ने पुराने शहर में पड़ताल की तो पता चला कि कई ऐसी कॉलोनी है, जहां दूषित पानी, बदबूदार पानी पीने को लोग मजबूर हैं.

पेयजल का पाइप सीवेज पानी में डूबा मिला

इंदौर में दूषित पानी पीने से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, 250 ज्यादा लोग बीमार हैं. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देर रात बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह धरातल पर उतरकर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करें. लेकिन विस्तार न्यूज़ ने राजधानी भोपाल के पुराने इलाके में पड़ताल की तो हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई. जिस पाइप से पीने का पानी आता है ,वह सीवेज के पानी से डूबा हुआ है, सीवेज का पानी उन पाइपों में भरा हुआ है. चार कदम की दूरी पर एक परिवार इस दूषित पानी को भरता हुआ दिखाई दे रहा है. यह पूरी गली दूषित पानी को पीने के लिए मजबूर है. कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देता, पानी से बदबू आती है, फिर भी यह पानी पीना पड़ता है, पीने के कारण घर के कई लोग बीमार भी हो जाते हैं.

घरों में आता है गंदा पानी

विस्तार न्यूज़ की पड़ताल जब आगे बढ़ी तो देखा गया कि पुराने शहर में इसी प्रकार का हाल है, जिसके चलते विस्तार न्यूज़ की टीम कुछ लोगों के घर गई. जहां नल चल रहा था, उनसे बात की तो पता चला कि इसी प्रकार का गंदा पानी उनके घर में भी आता है. एक जगह तो हद हो गई, जब पीने का पानी मांगा गया तो, पूरा पानी मटमैला दिखाई दिया. पानी से बदबू भी आ रही थी, दूसरी तरफ अधिकारी और राजनेता पानी की बोतल का इस्तेमाल करते हैं. वहीं आम लोग इस दूषित पानी को पीने पर मजबूर हैं.

दूषित पानी की जांच करवाई जा रही है

हालांकि मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद लग रहा था कि सभी अधिकारी और महापौर सड़कों पर उतरकर इस दूषित पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे. लेकिन दोपहर 2:00 बजे भी भोपाल की महापौर मालती राय अपने सरकारी बंगले में बैठी थीं, हालांकि विस्तार न्यूज़ से चर्चा करते हुए कहा कि सभी लोग लगे हुए हैं, जहां दूषित पानी मिल रहा है उसकी जांच कराई जा रही है.

इंदौर की घटना के बाद सभी जगह जांच चल रही है, मगर पड़ताल में देखने को मिल रहा है कि कई ऐसी जगह है, जहां पर जवाबदार अधिकारी जाते नहीं हैंऔर लोगों को दूषित पानी पीकर ही अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है.

ये भी पढे़ं: Indore: इंदौर में दूषित पानी से 15 मौतें, युवक कांग्रेस ने मांगा कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा, शहर में लगाए पोस्टर

ज़रूर पढ़ें