‘अगर कुत्ते का दूध नहीं पी सकते तो…’, PETA के विज्ञापन से मचा बवाल, विरोध में उतरे लोग

भोपाल: पेटा इंडिया के विज्ञापन से मचा बवाल
Bhopal PETA Advertisement: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय पशु अधिकार संगठन पेटा (PETA) के विज्ञापन से बवाल मचा हुआ है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 की ओर पेटा इंडिया की ओर से पोस्टर लगाया गया है. जिसमें लोगों से वीगन बनने की अपील की गई है, इसके साथ ही एक मैसेज भी दिया गया है, जो विवाद की जड़ बन गया है. लोग पेटा के इस विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं.
‘अगर कुत्ते का दूध नहीं पी सकते तो…’
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अजीबोगरीब पोस्ट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां डॉक्टर कहते हैं गाय का दूध सेहत के लिए अच्छा होता है, वहीं रानी कमलापति स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर लगा हुआ पोस्टर विवाद पैदा करता दिखाई दे रहा है. इस विज्ञापन में वीगन बनने के साथ ही लिखा है कि जो लोग कुत्ते का दूध नहीं पी सकते वह किसी भी जानवर का दूध नहीं पिए.
विज्ञापन के विरोध में उतरे लोग
इस विज्ञापन को लेकर तमाम लोग विरोध भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह जो पोस्ट है इसे देखकर ही अच्छा नहीं लग रहा है. भारत में गाय का दूध और भैंस का दूध ही लोग पीते हैं. डॉक्टर भी कहते हैं कि गाय का दूध पीना चाहिए हमें इस पोस्ट का विरोध करते हैं.
ये भी पढ़ें: Bhopal: 90 डिग्री वाला ब्रिज होगा रिडिजाइन, रेलवे अतिरिक्त जमीन देने को तैयार, ट्रोल होने के बाद बैकफुट पर प्रशासन
क्या है PETA?
पेटा (PETA) का पूरा नाम पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर लोग (People for the Ethical Treatment of Animals) है. इसकी स्थापना साल 1980 में हुई थी. यह संगठन अंतर्राष्ट्रीय पशु अधिकार संगठन है जो जानकारों की रक्षा और पशु क्रूरता को रोकने के लिए काम करता है. PETA का मानना है कि सभी लोगों को जब भी और जहां भी संभव हो, जानवरों के साथ दुर्व्यवहार को रोकने का प्रयास करना चाहिए. इसके साथ ही PETA लोगों को वीगन बनने के लिए प्रेरित करता है.