डेपुटेशन पर दिल्ली जाएंगे भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, नए पुलिस आयुक्त पर राज्य सरकार को लेना होगा फैसला
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा (फाइल फोटो)
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नरेट की कानून व्यवस्था संभाल रहे पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र जल्द ही दिल्ली रुख कर सकते हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जल्द ही सरकार फैसला करेगी. पिछले दिनों केंद्रीय डेपुटेशन के लिए उन्हें एलिजिबल किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से लागू करने का आदेश जारी किया है. अब सरकार के हाथ में है कि उन्हें दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में भेजती है या फिर नहीं. इसके बारे में मध्य प्रदेश सरकार को ही फैसला लेना है.
मुख्यमंत्री से होगी चर्चा
भोपाल की पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्र पिछले कुछ सालों से भोपाल के कमिश्नर के पद पर पदस्थ है. मध्य प्रदेश कैडर के कई और अधिकारियों का भी चयन हुआ है. IPS हरिनारायणचारी मिश्र को दिल्ली भेजना है या फिर नहीं. इसके बारे में गृह विभाग जरूर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा करेगा. इसके साथ ही अगर दिल्ली जाएंगे तो फिर भोपाल में नए पुलिस कमिश्नर की तलाश भी करनी होगी.
ये भी पढ़ें: ‘मुंह पर थूका और पेशाब पिलाई…’, छिंदवाड़ा में युवक ने ढाबा संचालक पर लगाए आरोप, ग्रामीणों का प्रदर्शन
राज्य सरकार को करना होगा रिलीव
वहीं मध्य प्रदेश कैडर की IPS अनुराग भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए तैयार है. दोनों अधिकारियों को रिलीव सरकार को करना है. ऐसे में दोनों ही अधिकारियों की जगह पर दूसरे अधिकारी को भी पदस्थ किया जाएगा. हरिनारायणचारी मिश्र भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहर में आईजी और पुलिस कमिश्नर के पद पर पदस्थ रह चुके हैं. ऐसे में दोनों बड़े शहरों में जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका के लिए कौन बेहतर होगा. इसके बारे में गृह विभाग व पुलिस मुख्यालय जल्द ही विचार करेगा.