भोपाल के लोग ध्यान दें… इन रूटों पर हुआ बदलाव, सुबह 6 बजे से नहीं कर सकेंगे ट्रैवल
भोपाल अटल पथ
Bhopal News: हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शांति, त्वचा की चमक और समग्र कल्याण को भी बढ़ावा देता है. इस मौके पर देश में अलग-अलग जगहों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी योग दिवस के मौके पर कई आयोजन होने वाले हैं. अटल पथ पर होने वाले बड़े आयोजन को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए हैं. ऐसे में सुबह 6 बजे से कई रास्तों पर भोपालवासी ट्रैवल नहीं कर सकेंगे. साथ ही कई मार्ग परिवर्तित भी रहेंगे. जानें डिटेल-
सुबह 6 बजे से आयोजन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भोपाल के अटल पथ सुबह 6 बजे से आयोजन होगा. ऐसे में इस मार्ग पर आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. इस दौरान रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक तिराहा, माता मंदिर मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहेगा.
जानें बदले हुए रूट की डिटेल
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट, अनुमति प्राप्त भारी वाहन और अन्य भारी वाहन रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक, भारत माता चौराहा होते हुए निकलेंगे. इन वाहनों के पास अपेक्स बैंक से लिंक रोड नं.-1, तरुण पुष्कर, सेकंड स्टॉप, माता मंदिर होकर जाने का भी विकल्प होगा.
- अफसरों के वाहन अटल पथ प्लेटिनम प्लाजा चौराहा पर उन्हें ड्रॉप कर, पार्किंग स्थल सेकंड स्टॉप की तरफ खड़े होंगे.
- कार्यक्रम में आने वाली बसें अटल पथ पर स्थित केला देवी मंदिर के बायीं ओर पार्क होंगी.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025
इस साल 2025 की थीम ‘One Earth, One Health’ (एक धरती, एक स्वास्थ्य) है, जो पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के बीच संतुलन पर जोर देती है. बता दें कि योग दिवस यह दिन योग के महत्व को समझाने और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है.