लापता निकिता लोधी मामले में बड़ा खुलासा, फीस जमा करने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन कंप्यूटर शॉप पर पहुंची ही नहीं
लापता निकिता लोधी (फाइल फोटो)
MP News: मध्य प्रदेश में लगातार लड़कियों के लापता होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. पहले अर्चना तिवारी उसके बाद श्रद्धा तिवारी और अब रायसेन की रहने वाली निकिता लोधी लापता है. निकिता को लापता हुए 9 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस को निकिता का सुराग नहीं मिला है. रायसेन जिले की निकिता लोधी के गुमशुदा होने की घटना ने पुलिस और परिजनों की चिंता बढ़ा द
फीस जमा करने कम्प्यूटर शॉप नहीं पहुंची निकिता
लापता निकिता लोधी मामले में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. कंप्यूटर शॉप संचालक ने इस मामले में का बड़ा खुलासा किया हैं. कंप्यूटर शॉप के संचालक ने बताया कि निकिता लोधी उसके कंप्यूटर शाॅप पर कॉलेज फीस भरने आई ही नहीं थी. कंप्यूटर संचालक ने आगे बताया कि सरकारी कॉलेज में फीस जमा करने का पोर्टल अभी खुला ही नहीं है. निकिता अपने घरवालों से झूठ बोलकर फीस जमा करने के बहाने से निकली थी. वहीं इसमे परिजनों का कहना है कि निकिता कॉलेज की फीस जमा करने ही निकली थी.
9 दिनों से लापता है निकिता
रायसेन जिले के गैरतगंज में रहने वाली 21 वर्षी निकिता लोधी 18 अगस्त से लापता हैं. घर से बाहर सामान लेने गई निकिता अचानक लापता हो गई थी. निकिता के परिजनों ने बताया कि 18 अगस्त को निकिता कॉलेज की फीस जमा कराने घर से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित कंप्यूटर शॉप गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. निकिता जब घर से निकली थी तो उसके पास केवल 400 से 500 रूपये ही थे.
जब देर शाम तक वो वापस नहीं लौटी तो उन्होंने आस पड़ोस, रिश्तेदारों और निकिता के दोस्तों से उसके बारे में पूछा, लेकिन निकिता की कोई खबर नहीं मिली. बहुत ढूंढने के बाद जब निकिता का कुछ पता नहीं चला तो अगले दिन 19 अगस्त को उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
निकिता के लिए परेशाान परिजन
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब तक 9 दिन बीत चुके हैं लेकिन निकिता का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. निकिता के मां और दादी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. दादी अपनी लाडली की वापसी चाहती है, तो वहीं मां अपनी बड़ी बेटी को लेकर चिंतित हैं. परिजनो ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने शुरुआत में इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जब बाद में विस्तार न्यूज़ में निकिता की लापता होने की खबर चली तो प्रशासन हरकत में आया और निकिता को तलाशने में जुट गया.
पंजाब में मिली निकिता की फोन लोकेशन
जानकारी के अनुसार, निकिता जब घर से निकली तो उसके पास उसका मोबाइल फोन था. लेकिन अब उसका फोन बंद आ रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल CDR के आधार पर निकिता की तलाश कर रही है.
पुलिस ने बताया कि निकिता का लोकेशन बदलता जा रहा है. पिछले दिनों उसके फोन की लोकेशन तेलंगाना के हैदराबाद बताया गया. वहीं अब नया लोकेशन पंजाब मिला है. नए लोकेशन के आधार पर निकिता के परिजन और पुलिस की एक टीम पंजाब के लिए रवाना हो गई है.
परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार
मंगलवार को निकिता के परिवार वाले राजधानी भोपाल भी पहुंचकर मुख्यमंत्री कार्यालय और डीजीपी कार्यालय में निकिता की तलाश तेज करने के लिए आवेदन भी दिया है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी बेटी को ढूंढ निकाला जाए. परिवार वालों का यह भी कहना है कि जैसे अर्चना तिवारी को पुलिस ने ढूंढ निकाला इस तरीके से उनकी बेटी निकिता लोधी को भी खोज लिया जाए.