Jabalpur: सेक्स रैकेट चला रहा भाजपा नेता गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर युवती को धंधे में धकेला

होटल अतिथि की आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा किया जा रहा था. असम की युवती की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी करके सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. आरोप है कि असम की युवती को नौकरी का झांसा देकर गंदे धंधे में जबरन धकेला गया. इतना ही नहीं युवती को पैसे भी नहीं दिए जाते थे.
The BJP leader is accused of running a sex racket under the guise of running a hotel.

होटल संचालन की आड़ में भाजपा नेता पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है.

Jabalpur Sex Racket: मध्य प्रदेश के जबलपुर में भाजपा नेता अतुल चौरसिया को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गढ़ा क्षेत्र स्थित होटल चलाने की आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा किया जा रहा था. असम की युवती की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी करके सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. आरोप है कि असम की युवती को नौकरी का झांसा देकर गंदे धंधे में जबरन धकेला गया. इतना ही नहीं युवती को पैसे भी नहीं दिए जाते थे. वहीं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके एक अन्य साथी शीतल दुबे की भी तलाश कर रही है.

नौकरी देने के बहाने बुलाकर होटल में ले गए

पीड़िता ने बताया कि जबलपुर में 3 साल पहले उसकी मुलाकात अतुल चौरसिया और शीतल दुबे से हुई थी. दोनों पहले तो नौकरी का झांसा देकर होटल में ले गए फिर जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया. युवती ने बताया कि हर ग्राहक से 2 से 5 हजार रुपये वसूले जाते थे. लेकिन युवती को बहुत कम या पैसे ही नहीं देते थे.

‘कई बार भागने की कोशिश की, लेकिन धमका कर रोक लेते थे’

युवती ने बताया कि उसने कई बार आरोपियों के चंगुल से भागने की कोशिश की लेकिन हर बार वो डरा-धमकाकर रोक लेते थे. 4 महीने पहले किसी तरह युवती भाग गई और एक किराए के कमरे में रहने ली. इसके बाद आरोपी अतुल चौरसिया और उसके साथी शीतल दुबे ने धमकाना शुरू कर दिया. जिसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने होटल अतिथि के संचालक अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है और शीतल दुबे की तलाश में दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें: ‘एक महीने तक ना AC में रहूंगा, ना गाड़ी का इस्तेमाल करूंगा’, MP के ऊर्जा मंत्री बोले- टेंट लगाकर पंखे में आराम करूंगा

ज़रूर पढ़ें