MP News: बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की 6वीं सूची जारी की, टीकमगढ़ से सरोज राजपूत को मिली कमान, 5 जिले अभी भी बाकी

MP News: धार और सागर के लिए इस बार दो जिला अध्यक्ष यानी ग्रामीण और शहर के लिए बनाए जाएंगे. इससे पहले यहां केवल एक ही अध्यक्ष बनाया जाता था
BJP made Saroj Rajput the district president from Tikamgarh

बीजेपी ने टीकमगढ़ से सरोज राजपूत को जिला अध्यक्ष बनाया

MP News: शनिवार यानी 18 जनवरी को बीजेपी ने जिला अध्यक्ष की 6वीं सूची जारी कर दी. इस सूची में केवल एक नाम है. टीकमगढ़ से सरोज राजपूत को अध्यक्ष बनाया गया है. इस तरह बीजेपी के अभी तक 57 अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है. बीजेपी की ओर से अभी भी 5 जिलों के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा किया जाना बाकी है.

इन जिलों के लिए सूची जारी होना बाकी

इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और निवाड़ी के लिए सूची नहीं आई है. इसे लेकर उम्मीदवार और स्थानीय नेताओं में इसे लेकर उत्सुकता है.

क्यों जारी नहीं हो पा रही सूची?

इंदौर जिले में शहर और ग्रामीण के लिए दो अध्यक्षों की घोषणा की जानी बाकी है. राजनीतिक गलियारों में ऐसी सुगबुगाहट है कि इंदौर ग्रामीण से कैबिनेट चिंटू वर्मा को अध्यक्ष बनाना चाहते हैं. लेकिन इसी सीट से कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट अंतर दयाल को अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, 50 किलो गांजे के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, रायपुर से वाराणसी पहुंचाने की फिराक में थे

पूर्व विधायक और कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय इंदौर शहर से टीनू जैन का समर्थन कर रहे हैं. वहीं विधायक रमेश मेंदोला सुमित मिश्रा के लिए पैरवी कर रहे हैं.

इंदौर के अलावा दूसरे शहर का भी यही हाल है. दिग्गज नेताओं में जिला अध्यक्ष के नाम को लेकर एकराय नहीं है.

इस बार 62 जिला अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी

धार और सागर के लिए इस बार दो जिला अध्यक्ष यानी ग्रामीण और शहर के लिए बनाए जाएंगे. इससे पहले यहां केवल एक ही अध्यक्ष बनाया जाता था. जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में दो जिला अध्यक्ष बनाए जाते हैं.

ज़रूर पढ़ें