Rewa: पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, 50 किलो गांजे के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, रायपुर से वाराणसी पहुंचाने की फिराक में थे

Rewa News: पुलिस ने नशीला पदार्थ और आरोपियों के साथ ही एक बोलेरो वाहन, एक ट्रक, 18 हजार रुपये से ज्यादा कैश और 7 महंगे मोबाइल भी जब्त कर लिए है
Rewa: Police arrested 6 accused with 50 kg marijuana

रीवा: पुलिस ने 50 किलो गांजे के साथ 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

MP News: रीवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. जो रायपुर छत्तीसगढ़ से लाई गई थी. गांजे की अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये बताई जा रही हैं. पुलिस ने गांजे के साथ ही 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने एक ट्रक और एक बोलोरो वाहन भी जब्त किया है जो गांजे के परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.

संभाग में नशे के खिलाफ अभियान जारी- DIG

रीवा संभाग के DIG साकेत पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. पूरे संभाग में सीधी, सतना, सिंगरौली, मैहर और मऊगंज में नशे के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रीवा में लाखों का माल बरामद किया गया. उन्होंने बताया की 17 जवनरी को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद चोरहटा थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने रामकुई बायपास संजय ढाबा के पास आयशर कंपनी के ट्रक से बोलोरो में गांजा उतारते हुए पकड़ा.

ये भी पढ़ें: उमंग सिंघार बोले- जो कर्मचारी BJP के हिसाब से काम करते हैं, उन्हें RSS की चड्ढी पहन लेना चाहिए, बीजेपी- कांग्रेस डराये-धमकाये नहीं

70 किलो गांजा जब्त किया गया

पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और करीब 70 किलो गांजा जब्त कर लिया. पुलिस ने इस दौरान 6 गांजा तस्करों को भी पकड़ने में सफलता प्राप्त की. वहीं एक आरोपी भागने में सफल रहा. पुलिस ने नशीला पदार्थ और आरोपियों के साथ ही एक बोलेरो वाहन, एक ट्रक, 18 हजार रुपये से ज्यादा कैश और 7 महंगे मोबाइल भी जब्त कर लिए है.

आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ

पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सभी आरोपी रीवा जिले के रहने वाले है, जिन्होंने रायपुर छत्तीसगढ़ से गांजा लाया था. आरोपियों ने बताया कि जिसे रीवा से वाराणसी पहुंचाना था. आरोपियों से पूछताछ चल रही जिसके बाद अन्य खुलासे होने की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें