MP News: ‘भाजपा ज्वाइन कर लो, बड़ा पद दिला देंगे’, BJP विधायक ने आशा कार्यकर्ताओं को दिया खुला ऑफर

बृजबिहारी पटैरिया सागर के देवरी सीट से भाजपा विधायक हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का सागर में आयोजन किया गया था. इस दौरान आशा कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया के पास पहुंची.
BJP MLA Brijbihari Pateriya talking to Asha workers in Sagar.

सागर में आशा कार्यकर्ताओं से बात करते भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया.

Input- परसराम साहू सागर

MP News: मध्य प्रदेश में सागर से भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. अब भाजपा विधायक का एक और बयान सुर्खियों में आ गया है. सागर जिले में मानदेय ना मिलने पर आशा कार्यकर्ताएं विधायक से शिकायत करने पहुंची थीं. लेकिन तभी विधायक ने ऐसा कह दिया कि सभी लोग आश्चर्य में पड़ गए.

‘आशा कार्यकर्ता का पद छोड़िए, भाजपा ज्वाइन करिए’

बृजबिहारी पटैरिया सागर के देवरी सीट से भाजपा विधायक हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का सागर में आयोजन किया गया था. इस दौरान आशा कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया के पास पहुंची. आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें मानदेय नहीं मिल रहा है. इस पर भाजपा विधायक ने आशा कार्यकर्तों से मजाकिया अंदाज में कहा दिया, ‘आशा कार्यकर्ता का पद छोड़ दीजिए. भाजपा ज्वाइन कर लीजिए. आपको बड़ा पद दिलवा देंगे.’

भाजपा विधायक के इस तरह आशा कार्यकर्ताओं को भाजपा में बड़ा दिलवाने का खुला ऑफर देने पर लोग हैरत में पड़ गए.

ये भी पढे़ं: Bhopal: लड़के ने दीदी कह दिया तो लड़की ने जड़े थप्पड़, कहा- मैं लेडी डॉन हूं, FIR दर्ज

क्या सुर्खियों में बने रहने के लिए बयानबाजी?

राजनीति में कहा जाता है कि आपको चर्चा में रहना जरूरी है. शायद इसी वजह से राजनीति में नेता लगातार बयानबाजी करते रहते हैं. देवरी सीट के विधायक पटैरिया पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में हैं. लेकिन इस बार मानदेय की समस्या को लेकर पहुंची आशा कार्यकर्ता को ही विधायक ने भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर दे डाला.

ज़रूर पढ़ें