MP News: भोपाल में IAS संतोष वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन, काले झंडे लेकर सड़को पर उतरे लोग

MP News: राजधानी में चल रहा विरोध प्रदर्शन वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान के बाद सामने आया है, वर्मा के बयान से समाज में गहरी नाराज़गी देखने को मिल रही है.
Bhopal Protest

भोपाल में ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन

MP News: भोपाल में IAS संतोष वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण समाज का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला. ब्राह्मण समाज के लोगों ने काले झंडे दिखाकर संतोष वर्मा का जोरदार विरोध किया. यह विरोध प्रदर्शन वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान के बाद सामने आया है, वर्मा के बयान से समाज में गहरी नाराज़गी देखने को मिल रही है.

सीएम निवास तक पैदल मार्च

प्रदर्शनकारियों ने रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च निकालने की घोषणा की है. इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग हाथों में काले झंडे लेकर सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस तरह के बयान न केवल समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि प्रशासनिक मर्यादाओं का भी उल्लंघन हैं.

पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्‍तेमाल

ब्राह्मण समाज ने संतोष वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने और उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे. प्रदर्शन को बढ़ता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्‍तेमाल किया और प्रदर्शन का रूप उग्र ना हो इसके लिए सुरक्षा व्‍यवस्‍था को बढ़ाया गया है.

आईएएस संतोष वर्मा का विवादित बयान

आईएएस संतोष वर्मा ने अजाक्‍स के प्रांत अधिवेशन में ब्राह्मण समाज की बेटी को अपनी बहू के रूप में देखने वाला बयान दिया था. जिसके बाद से ही देशभर और पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज ने उनके इस बयान को लेकर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग भी की. वर्मा का केवल यही बयान सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हुआ इसके बाद उन्‍हें भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर का हवाला देते हुए एक और बयान दिया जिसमें उन्‍होंने कहा कि कितने संतोष मारोगे, हर घर से संतोष निकलेगा.

ये भी पढे़ं- IAS संतोष वर्मा का अवॉर्ड होगा वापस! CM मोहन यादव के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने केंद्र को लिखा पत्र

ज़रूर पढ़ें