किस तरह बदल गया वोट का पाला और ‘कैसे जीता BJP ने MP’, लेखक ब्रजेश राजपूत की पुस्तक पर हुई चर्चा
Bhopal: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित और सबसे पसंदीदा TV चैनल विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ और लेखक ब्रजेश राजपूत की तीसरी किताब ‘कैसे जीता BJP ने MP’ का भोपाल के दुष्यंत संग्रहलाय में शिवना प्रकाशन द्वारा पुस्तक विमोचन किया गया. इस मौके पर पुस्तक पुस्तक पर चर्चा भी हुई.
दुष्यंत संग्रहालय में पुस्तक विमोचन
शनिवार को भोपाल के दुष्यंत संग्रहलाय के राज सदन में पुस्तक चर्चा और विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शिवाना प्रकाशन द्वारा लेखक ब्रजेश राजपूत की तीसरी किताब ‘कैसे जीता BJP ने MP’ का विमोचन किया गया.
कैसे बीजेपी ने जीता एमपी
पुस्तक विमोचन के बाद चर्चा के दौरान लेखक ब्रजेश राजपूत ने कहा-‘ जब माहौल कांग्रेस के पक्ष में था, तब वोट बीजेपी को मिल गए. जिन्होंने भी इस चुनाव को नजदीक से देखा और इसकी प्रक्रिया को समझा वो सब जानते हैं कि पिछले विधानसभा चुनावों में माहौल कांग्रेस के पक्ष में था, लेकिन बीजेपी के माइक्रो मैनेजमेंट, सक्रियता और वोटरों को वर्ग में बांटकर उन पर काम करने के तरीके ने बीजेपी को जीत दिला दी.
5 किताबों का हुआ विमोचन
शिवना प्रकाशन के संचालक शहरयार खान ने बताया कि दिल्ली पुस्तक मेले में छपकर आई नई किताबों में से वह किताबें, जिनके लेखक भोपाल के हैं उनकी किताबों का विमोचन किया गया. इसमें पांच किताबों को शामिल किया गया. लेखक ब्रजेश राजपूत की किताब ‘कैसे जीता बीजेपी ने एमपी’, पल्लवी त्रिवेदी की किताब ‘पत्तियों पर कांपता कोमल गांधार’, डॉ ऋृतु मिश्र के काव्य संग्रह ‘प्रेम का ढाईपन’, पंकज सुबीर के उपन्यास ‘जिन्हें जुर्म ए इश्क पे नाज था’ के उर्दू अनुवाद और अनुलता राजसिंह के उपन्यास ‘तीस की लाइन’ का विमोचन किया गया.
लेखक बृजेशर राजपूत की तीसरी किताब
बता दें कि इससे पहले लेखक ब्रजेश राजपूत ‘ऑफ द स्क्रीन’ और ‘वो 17 दिन’ किताबें भी लिख चुके हैं.