इंदौर के राजवाड़ा में पहली बार कैबिनेट मीटिंग, राजसी अंदाज में की गई व्यवस्था; चांदी के बर्तन में परोसा जाएगा खाना
इंदौर के राजवाड़ा में पहली बार मध्य प्रदेश कैबिनेट की आज मीटिंग होगी. मप्र शासन की कैबिनेट बैठक के बाद माननीयों के लिए लंच की भी राजसी अंदाज में व्यवस्था की गई है.

File Photo
Indore Cabinet Meeting: इंदौर के राजवाड़ा में पहली बार मध्य प्रदेश कैबिनेट की आज मीटिंग होगी. मप्र शासन की कैबिनेट बैठक के बाद माननीयों के लिए लंच की भी राजसी अंदाज में व्यवस्था की गई है. जिस गणेश हॉल में केबिनेट बैठक होनी है, उसके ठीक ऊपर दरबार हॉल में कैबिनेट सदस्यों के खाने की व्यवस्था की गई है. माननीयों के भोजन के लिए लकड़ी के बर्तनों की व्यवस्था की गई है. लकड़ी की थाली, कटोरी और ग्लास रखे गए है. वही चांदी के बर्तनों में उन्हें खाना परोसा जाएगा. दरबार हॉल में सीएम डॉ मोहन यादव की बीच में और तमाम मंत्रियों की लाइन से साइड में बैठने की व्यवस्था की गई है.
खबर अपडेट की जा रही है…