Bhopal रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई कार और बाइक, ट्रैक पार करने का Video वायरल, ट्रेन आ जाती तो हो सकता था बड़ा हादसा

प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर कार और प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर तेजी से स्कूटी भगाने का वीडियो भी सामने आया है. गनीमत ये रही कि ट्रैक पार करते समय ट्रेन नहीं आई वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.
Drove scooter and car at Bhopal railway station.

भोपाल रेलवे स्टेशन पर स्कूटी और कार दौड़ाई.

Bhopal Railway Station Viral Video: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार और स्कूटी चलाने का मामला सामने आया है. घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है. जहां प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर कार और प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर तेजी से स्कूटी भगाने का वीडियो भी सामने आया है. गनीमत ये रही कि ट्रैक पार करते समय ट्रेन नहीं आई वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद RPF CCTV के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए

घटना भोपाल रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के की बताई जा रही है. स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दोनों युवकों की लापरवाही उनके और दूसरों के लिए जान का खतरा है.

RPF ने कहा- कार्रवाई करेंगे

इस तरह खुलेआम प्लेटफॉर्म पर कार और स्कूटी चलाने की घटना के बाद RPF अलर्ट हो गई है. मामले पर RPF का कहना है कि CCTV कैमरे को खंगाला जा रहा है. इसके बाद आरोपियों की पहचान करके उन पर कार्रवाई की जाएगी. रेलवे स्टेशन प्रशासन का कहना है कि इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें: MP: सागर में युवक ने Insta पर लाइव आकर फांसी लगाई, सुसाइड से पहले कहा- यूट्यूबर गर्लफ्रेंड ने मुझे धोखा दिया

ज़रूर पढ़ें