Jabalpur: स्कूटी सवार बच्चे महिला को टक्कर मारने के बाद खुद भी टैंकर के नीचे आए, बाल-बाल बची जान, ASP बोलीं- परिजनों पर होगी कार्रवाई
स्कूटी सवार बच्चों ने पहले महिला को टक्कर मारी फिर खुद भी टैंकर के नीचे आ गए.
Jabalpur Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्कूटी सवार 12-13 साल के बच्चों ने पहले तो महिला को टक्कर मारी फिर खुद भी सड़क पर गिर गए. इसके बाद बच्चे पीछे से आ रहे पानी के टैंकर के नीचे आ गए, हालांकि गनीमत रही कि ब्रेक लगने के बाद बच्चे टैंकर की चपेट में नहीं आए और बाल-बाल जान बच गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं घटना के बाद SSP सोनाली दुबे का कहना है कि बच्चों को गाड़ी देने वाले परिजनों पर कार्रवाई की जाएगी.
भीड़भाड़ वाले इलाकों में तेज रफ्तार से निकले बच्चे
घटना सोमवार सिंधी कैंप इलाके की है. जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है. जबलपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्कूटी सवार दो बच्चे तेज रफ्तार से सड़क पर निकले थे. 13 साल का एक बच्चा तेज रफ्तार गाड़ी चला रहा था, जबकि पीछे की सीट पर 12 साल का उसका साथी भी बैठा था. स्कूटी सवार बच्चों ने पहले राह चलती एक महिला को टक्कर मारी जिससे महिला गिर गई. टक्कर मारने के बाद बच्चों की स्कूटी फिसल गई और वो सड़क पर गिर गए. पीछे से आ रहे टैंकर चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिया, जिससे बच्चों की जान बच गई.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्कूटी सवार 13साल के बच्चों ने महिला को मारी टक्कर, खुद भी सड़क पर गिरे,पानी के टैंकर में आने से बाल-बाल बचे#MadhyaPradesh #Jabalpur #Accident #RoadAccident #ViralVideo #VistaarNews pic.twitter.com/FiWylnmQ1L
— Vistaar News (@VistaarNews) June 3, 2025
स्थानीय लोगों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया
घटना के वक्त मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को घर पहुंचाया और बच्चों को भेज दिया. वहीं पुलिस ने बच्चों की गाड़ी जब्त कर ली है. पुलिस का कहना है नाबालिग को गाड़ी देने वाले परिजनों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़: शर्मिष्ठा पनोली की शिकायत करने वाला वजाहत खान फरार, बंगाल से लेकर असम तक केस दर्ज; पुलिस कर रही तलाश