Bhopal: सबसे लंबे जीजी फ्लाइओवर का CM मोहन यादव ने किया लोकार्पण, जीप से किया निरीक्षण, 30 की बजाय 5 मिनट में दूरी तय होगी

Bhopal News: सीएम ने कहा कि बहुत कठिनाइयों के बाद यह ब्रिज बना है. मुझे बताया गया है कि रात-रात भर लोगों ने काम किया है
CM Mohan Yadav inaugurated Bhopal's longest GG flyover

भोपाल के सबसे लंबे जीजी फ्लाइओवर का CM मोहन यादव ने किया लोकार्पण

Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भोपाल में जीजी फ्लाइओवर (गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर) का लोकार्पण किया. इसके साथ उन्होंने घोषणा की, इस फ्लाइओवर का नाम बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर होगा. इस ब्रिज के बन जाने के बाद एमपी नगर में 60 फीसदी ट्रैफिक कम होगा. इस तरह जो दूरी पहले 30 मिनट में पूरी की जाती थी अब 5 मिनट में पूरी की जाएगी.

मध्य प्रदेश का समय चल रहा है- सीएम

मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के कई राज्यों के नेता जब मिलते हैं तो यह कहते हैं कि राजधानी भोपाल काफी खूबसूरत है. पुणे में बड़े पैमाने पर लोगों ने निवेश करने के प्रस्ताव दिए हैं. कई सारे लोगों ने कहा है कि जिस तरह से समय चल रहा है, मध्य प्रदेश का समय आया है. मध्य प्रदेश बहुत तेज गति से आगे बढ़ने वाला है.

‘इस फ्लाइओवर को बनाने में काफी कठिनाइयां आईं’

सीएम ने कहा कि बहुत कठिनाइयों के बाद यह ब्रिज बना है. मुझे बताया गया है कि रात-रात भर लोगों ने काम किया है. वैसे तब मार्ग के बीच में ब्रिज बनाना काफी चुनौती पूर्ण रहा है. मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण इस ब्रिज के बनने में देरी हुई है लेकिन सारी चुनौतियों के बाद यह ब्रिज बनकर तैयार है.

आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती है. सुभाष सेतु का मिलान किया जाएगा. वीर सावरकर ब्रिज से सुभाष सेतु को जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: भोपाल के वैज्ञानिक दिल्ली में हुए लापता, इंटरव्यू के लिए गये थे, पिछले 4 दिनों से संपर्क में नहीं

सीएम ने जीप से किया निरीक्षण

फ्लाइओवर के उद्घाटन के बाद सीएम मोहन यादव ने ब्रिज का निरीक्षण खुली जीप में किया. उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा और विधायक भगवानदास सबनानी भी मौजूद रहे.

154 करोड़ की लागत से बनकर हुआ तैयार

जीजी फ्लाइओवर के निर्माण में 154 करोड़ रुपये की लागत आई है. ये दो साल की जगह 4 साल में बनकर तैयार हुआ है. ये भोपाल शहर का सबसे लंबा फ्लाइओवर है. ब्रिज को पूरा करने में 8 बार तारीख को बदला गया. इस ब्रिज की लंबाई 2,900 मीटर यानी 2.9 किमी है. इसकी चौड़ाई 15 मीटर है.

हजारों लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति

विद्या नगर से एमपी नगर आने और जाने वाले लोगों को इससे फायदा होगा. जो व्यक्ति EPFO ऑफिस, गायत्री मंदिर जाना चाहता है. बिना किसी ट्रैफिक जाम में फंसे पहुंच सकता है. इसके अलावा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, प्रगति पेट्रोल पंप, बोर्ड ऑफिस चौराहा और डीबी चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. वहीं ज्योति चौराहे से लिंक रोड-1 की ओर जाने और आने वाले ट्रैफिक में भी कमी होगी.

ज़रूर पढ़ें