MP में साल 2026 होगा ‘कृषि वर्ष’, CM मोहन यादव 1100 ट्रैक्टरों के साथ करेंगे मेगा शो, किसानों के साथ सड़क पर उतरेंगे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(File Photo)
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में बड़ा संदेश देने की तैयारी के साथ 11 जनवरी को भोपाल में किसानों के बीच मेगा शो करेंगे. इस आयोजन में भोपाल और आसपास के एक दर्जन जिलों से करीब 1100 ट्रैक्टरों के साथ किसान राजधानी पहुंचेंगे. पहले चरण में भोपाल- इंदौर बायपास पर किसानों की विशाल रैली निकाली जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री खुद शामिल होंगे.
इसके बाद जम्बूरी मैदान में किसान सम्मेलन आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री कृषि वर्ष 2026 की औपचारिक घोषणा करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से भोपाल-इंदौर बायपास स्थित एक निजी कॉलेज परिसर में उतरेंगे. यहां से वे सीधे किसानों की रैली में शामिल होंगे और ट्रैक्टर रैली के साथ जम्बूरी मैदान तक पहुंचेंगे.
कई जिलों के किसान अपने ट्रैक्टर के साथ रैली में हिस्सा लेंगे
आयोजन स्थल तक मुख्यमंत्री का किसानों के साथ सड़कों पर उतरना सरकार की किसान केंद्रित नीति का बड़ा राजनीतिक और प्रशासनिक संदेश माना जा रहा है. यह इसलिए भी किया जा रहा है कि इस वर्ष किसानों और कृषि पर सरकार को पूर्व से ज्यादा फोकस होगा. रैली में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ हिस्सा लेंगे. आयोजन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो.
खाद बीज में कालाबाजारी पर सख्ती
इस वर्ष को कृषि वर्ष के रूप में मानाने के साथ ही सरकार ‘समृद्ध किसान, समृद्ध मध्य प्रदेश’ का नारा देगी. इस रैली के संबंध में मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपनी कैबिनेट बैठक से पहले सभी मंत्रियों को जानकारी दी थी. ऐसा माना जा रहा है कि सालभर किसानों को लेकर संभाग स्तर और जिला स्तर पर कई आयोजन होंगे. साथ ही खाद बीज की कालाबाजारी रोकने को लेकर भी जिला प्रशासन को सख्त रहने के भी निर्देश दिए जाएंगे.
CM बताएंगे कृषि वर्ष 2026 का रोडमैप
जम्बूरी मैदान में होने वाले किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृषि वर्ष 2026 को लेकर सरकार की रूपरेखा प्रस्तुत कर सकते हैं. सम्मेलन में मुख्यमंत्री सरकार के आगामी तीन वर्षों के कृषि और कृषकों पर आधारित लक्ष्य भी सार्वजनिक कर सकते हैं. इन लक्ष्यों का मुख्य फोकस किसानों की आय में वृद्धि, आधुनिक कृषि तकनीकों के विस्तार, कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन पर रहेगा. सम्मेलन में प्राकृतिक खेती, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार, फसल विविधीकरण और मूल्य संवर्धन जैसे विषयों पर भी सरकार की योजनाओं का खाका रखा जा सकता. इस मौके पर मुख्यमंत्री किसानों से सीधा संवाद भी कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं: MP News: मध्य प्रदेश में चल रही ‘हरियाली पर आरी’, राज्य में 2026 में 15 लाख पेड़ काटे जाने की योजना