प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, 24 से ज्यादा जिलों के बदले जाएंगे कलेक्टर, परफॉर्मेंस रिपोर्ट के आधार पर होगा तबादला

MP News: IAS अफसरों की बड़ी संख्या में होने वाले तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मुख्य सचिव अनुराग जैन की बैठक हो चुकी है
Collectors of more than 24 districts of Madhya Pradesh will be changed

फाइल फोटो

MP News: राज्य शासन जल्द ही IAS अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादला करने जा रही है. तबादला सर्जरी में प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा जिला कलेक्टर बदले जा सकते हैं. इसमें अधिकांश वे कलेक्टर होंगे जिनकी परफार्मेंस खराब है. इसके साथ ही जिनकी लगातार शिकायतें भोपाल तक आ रही हैं. वे भी बदले जाएंगे.

सूत्रों की मानी जाए तो प्रदेश के दो दर्जन जिलों के कलेक्टर्स को बदलने की तैयारी सरकार ने लगभग पूरी कर ली है. कलेक्टर्स को बदलने के लिए सरकार ने कई फॉर्मूले पर काम किया. जिसमें यह देखा गया है कि किस कलेक्टर की शिकायतें ज्यादा आ रही हैं. वहीं कौन-कौन से कलेक्टर बेहतर काम नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर जो कलेक्टर गंभीर नहीं हैं, वे भी इस तबादला आदेश में प्रभावित होंगे. इसके साथ ही सीएम हेल्प लाइन में आई शिकायतों पर बेहतर काम नहीं करने वाले कलेक्टरों का प्रभावित होना तय माना जा रहा है.

ट्रांसफर को लेकर के सेक्रेटरी की एक्सरसाइज पूरी

जिन कलेक्टर्स को 3 साल या उससे अधिक का समय जिले में हो गया है, उन्हें भी हटाया जाएगा. कलेक्टर्स के साथ ही कुछ संभागायुक्त भी बदले जाएंगे. कुछ विभागों के उपसचिव, सचिव, प्रमुख सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव भी बदले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में कड़ाके की ठंड, मंडला में सबसे कम 4 डिग्री, इंदौर में सबसे अधिक 31.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज

सीएस अनुराग जैन की नियुक्ति के बाद पहली बड़ी सर्जरी

अनुराग जैन के मुख्य सचिव बनने के बाद जिलों में इनती बड़ी संख्या में कलेक्टर पहली बार बदले जाएंगे. तबादलों को लेकर सरकार में होम वर्क लगभग पूरा हो गया है.

मतदाता सूची का काम हुआ पूरा

दरअसल पिछले कुछ महीनों से मतदाता सूची का पुनरीक्षण चल रहा था. जिसके चलते कलेक्टर्स को नहीं बदला जा रहा था. सोमवार को मतदाता सूची का पुनरीक्षण होने के बाद प्रकाशन होगा. यानी अब कलेक्टर्स को बदलने में सरकार को चुनाव आयोग की अनुमति नहीं लेना होगी.

सीएस के साथ कई दौर की हो चुकी बैठक

IAS अफसरों की बड़ी संख्या में होने वाले तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मुख्य सचिव अनुराग जैन की बैठक हो चुकी है. मुख्यमंत्री से पहले सीएस की सीएम सचिवालय के अफसरों के साथ भी बैठक हो चुकी है. अनुराग जैन ने हर जिले के कलेक्टर की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार की है. जिसके आधार पर जिलों में कलेक्टरों के तबादलें होंगे. इसे लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के बीच में एक राय बन चुकी है.

ये भी पढ़ें: ‘जनता दरबार’ अब ‘जनसंवाद’ के नाम से जाना जाएगा, 13 जनवरी से होगा शुरू, सीएम लोगों से मिलेंगे, शिकायती आवेदन नहीं लिए जाएंगे

जोड़-तोड़ में भी लगे अफसर- सूत्र

सूत्र की माने तो जिलों में कलेक्टर बनने के लिए कई IAS अफसर जोड़-तोड़ में भी लगे हुए हैं. पिछले करीब एक महीने से ये अफसर सीएम सचिवालय से लेकर मुख्य सचिव और मंत्रालय में अपनी पोस्टिंग को लेकर सक्रिय हैं. भोपाल आकर भी कई अधिकारी मुख्य सचिव के आवास पर मुलाकात कर चुके हैं.

नए अफसरों को मिल सकता है मौका

कई जिलों में इस बार नए IAS अफसरों को कलेक्टर बनने का मौका मिल सकता है. राज्य प्रशासनिक सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत हुए कई अफसर कलेक्टर बनने की राह देख रहे हैं. उन्हें इस बार जिलों में कलेक्टर बनने का मौका मिल सकता है. वहीं सीधी भर्ती के IAS अफसरों को भी जिलों में जाने का मौका मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें