MP News: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में रामचरितमानस के पाठ पर जुबानी जंग! कांग्रेस ने बताया धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन, बीजेपी का भी आया बयान

MP News: ADG के इस सुझाव पर कांग्रेस के प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने बयान देते हुए कहा कि ये धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि संविधान हर एक व्यक्ति हो अपने धर्म के पालन का अधिकार देता है
BJP and congress on ramcharitmanas

श्रीराम​चरितमानस पर बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस के ADG (प्रशिक्षण) राजाबाबू सिंह ने ट्रेनी जवानों को अपने बैरक में श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों के पाठ करने का सुझाव दिया है. अब इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई है. जहां कांग्रेस ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया है, वहीं बीजेपी ने सुझाव के लिए पुलिस को बधाई दी है.

श्रीरामचरितमानस पाठ पर कांग्रेस का तर्क

ADG के इस सुझाव पर कांग्रेस के प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने बयान देते हुए कहा कि ये धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि संविधान हर एक व्यक्ति हो अपने धर्म के पालन का अधिकार देता है. कोई भी उसे किसी व्यक्ति को किसी धर्म विशेष के ग्रंथ को पढ़ने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है. सिद्दीकी ने आगे कहा, ‘किसी एक धर्म को बढ़ावा देना पुलिस का काम नहीं बल्कि कानून व्यवस्था बनाए रखना है’.

बीजेपी ने पुलिस को दी बधाई

श्रीरामचरितमानस पाठ पर भोपाल के हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने इसे सद्बुद्धि और व्यक्ति के आत्मविश्वास बढ़ाने वाला ग्रंथ बताया है. उन्होंने कहा कि श्रीरामचरितमानस के पाठ का अध्ययन करने से दूसरों के प्रति सद्भावना पैदा होती है. विधायक ने भगवान राम के विषय में कहा कि वे खुद कष्ट में रहे लेकिन दुनिया को कभी कष्ट नहीं दिए. इसके साथ ही आदेश जारी करने पर पुलिस विभाग की तारीफ की और बधाई दी है.

पाठ की सलाह पर मुस्लिम आरक्षक

श्रीरामचरितमानस पाठ के सुझाव पर मुस्लिम आरक्षक इसका समर्थन कर रहे है. मुस्लिम ट्रेनी आरक्षक जीशान शेख ने कहा, ‘हमें मोटिवेशन जहां से मिलेगा वहां से ग्रहण करेंगे. भगवान राम वन में रहे और हम क्या 9 माह ट्रेनिंग सेंटर में नहीं रह सकते’.

ये भी पढ़े: मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, फिर भी रिहा रहेंगे सभी आरोपी, जानें क्यों

कौन हैं राजाबाबू सिंह?

राजाबाबू सिंह 1994 बैच के IPS अधिकारी है. उन्होंने मध्य प्रदेश समेत दिल्ली एवं जम्मू कश्मीर में भी सेवाएं दी हैं. ADG एक धार्मिक व्यक्ति हैं, उन्होंने ग्वालियर जोन में एडीजे रहते हुए गीता की हजारों प्रतियों का वितरण भी किया था.

ज़रूर पढ़ें