MP News: विशेष सत्र में कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन, मनरेगा का नाम बदलने को बताया गांधी विचारधारा पर प्रहार
विशेष सत्र के दौरान कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
MP News: आज मध्य प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने विधायक दल के साथ भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा जैसी ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी योजना का नाम बदलकर “विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)” (VB-G RAM G / जी राम जी) किए जाने के निर्णय के विरुद्ध कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष सशक्त और प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया.
कांग्रेस विधायक दल ने किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस विधायक दल ने कहा कि मनरेगा महज एक सरकारी योजना नहीं है, बल्कि यह महात्मा गांधी जी के विचारों, ग्रामीण भारत के स्वाभिमान और रोजगार की संवैधानिक गारंटी का प्रतीक है. इस योजना का नाम बदलना गांधीवादी सोच और ग्रामीण मजदूरों के अधिकारों पर सीधा प्रहार है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता.
भाजपा नाम बदलने की राजनीति कर रही
कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह जनहित से जुड़े मूल मुद्दों, जैसे मनरेगा के तहत समय पर रोजगार उपलब्ध कराना, मजदूरी का भुगतान, कार्य दिवसों की सुनिश्चितता और श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा, से ध्यान भटकाने के लिए केवल नाम बदलने की राजनीति कर रही है. सरकार को नाम परिवर्तन के बजाय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, ग्रामीण रोजगार की वास्तविक गारंटी और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा पर ध्यान देना चाहिए.
कांग्रेस ने भाजपा पर उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक दल ने सवाल उठाया कि भाजपा सरकार महात्मा गांधी जी के नाम और उनके विचारों से क्यों कतराती है. क्या यह गांधी विचारधारा से भय है या फिर उनके ऐतिहासिक योगदान के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाता है.
कांग्रेस ने दो टूक कहा कि यह फैसला मनमाना, जनविरोधी और राजनीतिक दिखावे से प्रेरित है. पार्टी इस निर्णय का हर स्तर पर सशक्त विरोध करेगी और जनता की आवाज को सदन से लेकर सड़क तक पूरी मजबूती के साथ उठाती रहेगी.
ये भी पढे़ंं- MP कांग्रेस ने 780 ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए, हरीश चौधरी के अनुमोदन से हुई नियुक्ति, जीतू पटवारी ने जारी की लिस्ट