विधानसभा में विपक्ष ने इंजेक्शन और ‘नशे की पुड़िया’ लेकर किया प्रदर्शन, कांग्रेस विधायकों ने तख्तियों पर लिखा- एमपी में नशा कैसे छाया?

MP News: विधायकों ने तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. एक कांग्रेस विधायक की तख्ती में लिखा हुआ था कि जो सरकार रोजगार नहीं दे सकती, वो ड्रग्स माफिया को संरक्षण दे रही है. इसके साथ ही एक अन्य विधायक ने तख्ती को लेकर प्रदर्शन किया जिसमें लिखा हुआ था मुख्यमंत्री जी बताओ, एमपी में नशा कैसे छाया?
Congress protested on the fourth day of the monsoon session of Madhya Pradesh Legislative Assembly

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास इकट्ठा होकर कांग्रेस विधायकों ने प्रतीकात्मक इंजेक्जशन और ‘नशे की पुड़िया’ लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायकों ने नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई कांग्रेस विधायक शामिल हुए.

‘मुख्यमंत्री जी बताओ, एमपी में नशा कैसे छाया?’

विधायकों ने तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. एक कांग्रेस विधायक की तख्ती में लिखा हुआ था कि जो सरकार रोजगार नहीं दे सकती, वो ड्रग्स माफिया को संरक्षण दे रही है. इसके साथ ही एक अन्य विधायक ने तख्ती को लेकर प्रदर्शन किया जिसमें लिखा हुआ था मुख्यमंत्री जी बताओ, एमपी में नशा कैसे छाया? इसके साथ ही एक तख्ती में लिखा हुआ था कि भोपाल की एमडी ड्रग्स किसकी थी. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए एक तख्ती पर लिखा कि नशे से लाचार प्रदेश, भाजपा का यही संदेश.

‘भैंस-बीन’ और ‘गिरगिट’ से प्रदर्शन

विधानसभा की कार्यवाही के पहले दिन कांग्रेस विधायक प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर पहुंचे थे. वहीं दूसरी दिन विधानसभा परिसर में प्रतीकात्मक भैंस के सामने बीन बजाकर प्रदर्शन किया. वहीं राज्य में पेसा एक्ट का सही से क्रियान्वयन ना होने के कारण फूल-पत्ती लेकर सत्र के तीसरे दिन प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें: MP News: CM मोहन यादव ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

8 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 8 अगस्त तक चेलगा. 12 दिवसीय सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें होगी, जबकि 2 और 3 अगस्त(शनिवार और रविवार) को अवकाश रहेगा. इस सत्र के लिए कुल 3 हजार 377 सवालों में से 2076 सवाल ऑनलाइन आए थे, जबकि 1301 सवाल ऑफलाइन पूछे गए हैं.

ज़रूर पढ़ें