MP News: जबलपुर में बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय का किया घेराव
जबलपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
MP News: जबलपुर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था और लगातार हो रहे अपराधों से कांग्रेस का गुस्सा भड़क गया है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में कांग्रेस ने एक रैली निकाली और एसपी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस मौके पर विधायक लखन घनघोरिया ने पुलिस प्रशासन पर अपराधियों को संरक्षण देने और भ्रष्टाचार करते हुए शराब बिकवाने, जुआ सट्टा खिलवाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया एसपी कार्यालय का घेराव
एसपी कार्यालय घेराव के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही जो एसपी कार्यालय के अंदर जाने का प्रयास करती नजर आई. इस दौरान कुछ युवक एसपी कार्यालय के गेट पर लगे बैरिकेड पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे. जिन्हें पुलिस ने जबरन नीचे उतारा. काफी गहमा गहमी के बाद विधायक लखन घनघोरिया ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया और एक ज्ञापन सौंपते हुए शहर में हो रहे जुआ सट्टा, अवैध शराब की बिक्री, चाकूबाजी, चोरी, लूट और डकैती जैसे अपराधों पर लगाम कसने की मांग की है.
इस दौरान विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों के कॉल रिकॉर्डिंग्स सहित भ्रष्टाचार में शामिल होने के सबूत भी उनके पास हैं और जरूरत पड़ी तो उसे सार्वजनिक भी करेंगे.
कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को दी चेतावनी
बहरहाल कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि शहर में कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती तो आने वाले दिनों में सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा. इसके साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि जबलपुर शहर में बढ़ता अपराध गंभीर मुद्दा है. यह सीधे जनता की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. नशे का कारोबार युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है. ऐसे में इतने गंभीर मुद्दे को लेकर वह आने वाले बजट सत्र में सदन में भी यह मुद्दा उठाएंगे क्योंकि जबलपुर पुलिस सरकार और भाजपा नेताओं के इशारों पर काम कर रही है. उसे जनता की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है. इसलिए मुद्दा सड़क से लेकर सदन तक उठाया जाएगा.
ये भी पढे़ं- ‘लाडली बहनें जूते-चप्पलों से करेंगी स्वागत…’, फूल सिंह बरैया को लेकर बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, जानिए पूरा मामला