MP News: भोपाल में कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय का आवास घेरा, कार्यकर्ताओं के पीछे पुलिस दौड़ती नजर आई
भोपाल में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की देखी गई.
MP News: इंदौर में दूषित पानी पीने की वजह से हुई 16 लोगों की मौत के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कार्यकर्ता कैलाश विजयवर्गीय का आवास घेरने के लिए पहुंचे. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने भले ही गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन आवास घेरने के लिए ऐसे हालत कर दिए कि आगे-आगे कार्यकर्ता और पीछे-पीछे पुलिस दौड़ती नजर आई.
युवा प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में किया घेराव
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया के नेतृत्व में कैलाश विजयवर्गीय के आवास को घेरने के लिए बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे. पुलिस ने पूरी व्यवस्था करके वहां पर बैरिकेडिंग और पुलिस बल तैनात कर दिया. युवा कांग्रेस और पुलिस के बीच में झूमझटकी हुई. इस बीच लगातार कांग्रेस के कार्यकर्ता आवास की ओर जाने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने कई बार उन्हें रोका. इस बीच युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लखन घनघोरिया भी धरने पर बैठ गए. यश घनघोरिया ने मांग करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा होना चाहिए. जनता को स्वच्छ पानी पिलाने पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से 16 लोगों की मौत हुई और सरकार ऐसे मंत्रियों का इस्तीफा नहीं ले रही है.
Indore Water Crisis | कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का घर घेर लिया…#IndoreTragedy #IndoreWaterCrisis #kailashvijayvargiya #Congress #Protest #VistaarNews @anshikaaadubey @vivekpa12878532 pic.twitter.com/OzbqI07d5j
— Vistaar News (@VistaarNews) January 4, 2026
पुलिस को दिया चकमा, फिर हुई गिरफ्तारी
युवा कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय के आवास को घेरने की करीब 1 घंटे तक कोशिश की. फिर बाद में पुलिस बल ने दबाव डाला तो गिरफ्तारी के लिए कार्यकर्ता मान गए. इस बीच युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया और कुछ समर्थक मिलकर पुलिस के बैरिकेड को छोड़कर मुख्य रास्ते से आवास पहुंचने की कोशिश की. पुलिसकर्मी दौड़ लगाकर पीछे-पीछे पहुंचे और यश घनघोरिया को पकड़ लिया. बाद में यश घनघोरिया समेत कांग्रेस के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी.