Jabalpur: तेज रफ्तार कार पलटने से दंपती की मौत, 10 फीट नीचे गिरी गाड़ी, ग्रामीण मदद के लिए दौड़े लेकिन बचा नहीं सके
सड़क हादसे में दंपती की मौत.
Death In Accident: जबलपुर में तेज रफ्तार कार पलटने से सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई. दोनों कटनी के रहने वाले थे और मंगलवार को किसी काम से जबलपुर आए थे. लेकिन वापस लौटते समय हादसा हो गया. हादसा जबलपुर-रीवा हाईवे पर उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे से 10 फीट नीचे जा गिरी. घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कार में फंसे दंपती को बाहर निकला, लेकिन तब तक उनक मौत हो चुकी थी.
मंगलवार को जबलपुर पहुंचे थे दोनों
ASP ने जानकारी देते हुए बताया कि कटनी के सराफा बाजार निवासी मनोज कुमार (64) अपनी पत्नी डॉली सिंह के साथ मंगलवार को जबलपुर किसी काम से आए थे. लेकिन बुधवार को जब वह कटनी वापस जा रहे थे तो जबलपुर-रीवा हाईवे पर रामपुर के पास तेज रफ्तार के कारण कार पलट गई. जिसमें उनकी मौत हो गई. ASP ने बताया जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ उसका नंबर MP 21 CB 1645 था. हादस के बाद ग्रामीणों ने कार के अंदर फंसे दंपती को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ.