Raja Raghuwanshi Murder Case: सोनम-राज की रिमांड 2 दिन बढ़ी, 3 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
File Photo
Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपियों की रिमांड बढ़ा दी गई है. सोनम और राज कुशवाहा की 2 दिन रिमांड बढ़ा दी गई है. वहीं बाकी 3 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गुरुवार को राजा रघुवंशी हत्याकांड में सभी पांचों आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई थी. जिसके बाद कोर्ट ने सोनम और राज की रिमांड बढ़ा दी.
हत्याकांड में अब अलका की एंट्री
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब सोनम की दोस्त बताई जाने वाली अलका नाम की नई लड़की की एंट्री हो गई है. राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि अलका सोनम की काफी करीबी दोस्त है. विपिन रघुवंशी का कहना है कि हत्याकांड में अलका भी शामिल हो सकती है. अगर उससे पूछताछ की जाएगी तो कई और खुलासे हो सकते हैं.
सोनम का नार्को टेस्ट करवाने की मांग
राजा के परिवार का कहना है कि अलका सोनम की बेहद करीबी सहेली है. अगर उससे पूछताछ होती है तो कई अहम बातें और सामने आ सकती हैं. परिवार ने बताया कि सोनम अपनी हर बात अलका से साझा करती थी. हत्या के बारे में भी उसने जरूर बताया होगा. इसके साथ ही परिवार ने सोनम का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है. हालांकि मेघालय पुलिस ने अलका की भूमिका को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
हत्या के दौरान मौजूद थी सोनम
शिलांग पुलिस ने कल सोनम रघुवंशी और तीन अलग आरोपियों के साथ खाई के पास क्राइम सीन रिक्रिएशन किया था. इस दौरान सोनम रघुवंशी ने यह मान लिया कि राजा की हत्या के दौरान वो मौजूद थी. उसने किलर्स को राजा को मारने का इशारा किया था. जब किलर्स ने राजा पर हमला किया तो पहले वार के बाद निकले खून को देखकर सोनम डर गई. जिसके बाद तीनों ने मिलकर उसे मारकर खाई में फेंक दिया.
ये भी पढे़ं: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ की एंट्री, सोनम से क्या है अलका का रिलेशन?