MP के सबसे लंबे फ्लाईओवर में सामने आई दरार, कांग्रेस ने कहा- जनता की जान से खिलवाड़, PWD ने दिया जवाब

MP News: दरारों की खबरों पर PWD अधिकारी ने कहा कि फ्लाईओवर की डिजाइन और तकनीक में कोई समस्या नहीं है. उन्होंने बताया कि मौसम के कारण "एक्सपेंशन जॉइंट" छोड़े जाते हैं
Cracks appear on Jabalpur flyover, PWD official says no problem

जबलपुर फ्लाईओवर में सामने आई दरार, PWD अधिकारी- कोई दिक्कत नहीं

MP News: जबलपुर में बन रहे मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर इन दिनों सुर्खियों में है. करीब 1 हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन इस फ्लाईओवर में दरारें आने के बाद विभाग हरकत में आया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने फ्लाईओवर में आई दरारों को लेकर ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था. इस मुद्दे पर कार्रवाई करते हुए संबंधित जिम्मेदार अधिकारी को हटाकर 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया था. जहां आज लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अपनी टीम के साथ फ्लाईओवर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे.

शहर में बना रहे मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का इंतजार भी सबसे लंबा हो रहा है. इस पर राजनीति भी अब लंबी-लंबी होने लगी है. हाल ही में फ्लाईओवर में दिखीं दरारें के बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. विपक्ष ने इसे भ्रष्टाचार का फ्लाईओवर करार दिया है.

दरारों की वजह “एक्सपेंशन जॉइंट” – मंडलोई

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के द्वारा ट्वीट करने के इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. PWD विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया. हाल ही में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने टीम के साथ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: 2 BJP पार्षदों के बीच विवाद, जीतू यादव पर कालरा ने लगाया बदसलूकी का आरोप, CM ने घटना की निंदा

दरारों की खबरों पर मंडलोई ने कहा कि फ्लाईओवर की डिजाइन और तकनीक में कोई समस्या नहीं है. उन्होंने बताया कि मौसम के कारण “एक्सपेंशन जॉइंट” छोड़े जाते हैं. जिसकी वजह से सतह पर दरारें दिख सकती हैं. यह एक सामान्य प्रक्रिया है और ऐसी दरारों को केमिकल मटेरियल से भरा जाता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पिलर्स या फ्लाईओवर के अन्य संरचनात्मक हिस्सों में कोई आंतरिक दरार नहीं है.

‘फ्लाईओवर की सुरक्षा पर कोई सवाल नहीं है’

मंडलोई ने आगे कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण से PWD ने तकनीकी दृष्टि से भी बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि फ्लाईओवर के निर्माण की जांच की जाएगी और दरारों की स्थिति का विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा. फ्लाईओवर का निर्माण जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है. इस घटना के बाद प्रदेश सरकार और लोक निर्माण विभाग पर सवाल उठने लगे थे. हालांकि, निरीक्षण के बाद नीरज मंडलोई ने जनता को भरोसा दिलाया कि फ्लाईओवर की मजबूती और सुरक्षा पर कोई सवाल नहीं है. यह निर्माण प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी.

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने जीतू पटवारी पर साधा निशाना, बोले- बाबा साहब के अपमान पर माफी मांगनी चाहिए

‘इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए’

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि सबसे लंबे फ्लाईओवर में भ्रष्टाचार भी सबसे बड़ा हुआ है. इसलिए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए. जनता की जान से खिलवाड़ न करते हुए फ्लाईओवर के निर्माण में गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें